चंद्रमोहन की अगवाई मै जीवन बीमा निगम एवं भारतीय स्टेट बैंक सेक्टर 5 के कार्यालयों के सामने रोष मार्च व विरोध प्रदर्शन किया
डेमोक्रेटिक फ्रंट समवाददाता, पचकुला – 06 फरवरी :
विधायक व कांग्रेस के ज़िला पचकुलां प्रभारी वरुण मोलना की मोजुदगी व पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी की अगवाई मै जीवन बीमा निगम एवं भारतीय स्टेट बैंक सेक्टर 5 के कार्यालयों के सामने रोष मार्च व विरोध प्रदर्शन किया
कांग्रेस के ज़िला पचकुलां के प्रभारी व विधायक वरुण मौलाना ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने की नीतियों से पूरा देश, खासकर मध्यम वर्ग चिंतित है। मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेशकों (एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों) पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा हम जानते हैं कि एलआईसी और एसबीआई जैसे पीएसयू हमारे देश का गौरव हैं और करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई से बने हैं। अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद करने के इरादे से मोदी सरकार ने जबरदस्ती एलआईसी, एसबीआई और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को अडानी समूह में निवेश किया है जिससे पिछले कुछ दिनों में एलआईसी के 39 करोड़ पॉलिसीधारकों और निवेशकों को 33,060 करोड़ का नुकसान हुआ है। भारतीय स्टेट बैंक और अन्य भारतीय बैंकों ने अडानी समूह को भारी मात्रा में ऋण दिया है और अडानी समूह पर भारतीय बैंकों का लगभग 80,000 करोड़ बकाया है।
भाई चन्द्रमोहन ने कहा कांग्रेस पार्टी कभी भी किसी खास भारतीय कॉर्पोरेट घराने के खिलाफ नहीं रही है। हम चुनिंदा अरबपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए नियम बदलने के विचार के खिलाफ हैं। हम हमेशा गरीब और आम आदमी के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे। कांग्रेस पार्टी एलआईसी, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई को खतरे में डालने के मुद्दे पर चर्चा शुरू करने के लिए संसद में लड़ रही है। कांग्रेस पार्टी ने इस सबके खिलाफ जमीनी स्तर पर आंदोलन करने का फैसला किया है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने सरकार से यह दो माँगे रखी
1. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के द्वारा हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट पर विस्तार से एक निष्पक्ष जांच कारवाई जाए।
2. एलआईसी, एसबीआई और अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के अडानी समूह में किए गए जबरदस्त निवेश पर संसद में चर्चा की जानी चाहिए और निवेशकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए।
इस अवसर पर कई बड़े कांग्रेस नेता उपस्थित थे पूर्व प्रधान सिटी कांग्रेस व पूर्व पार्षद आर के कक्कड़,कांग्रेस की टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ चुकी व पूर्व मेयर मनवीर कौर गिल, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुधा भरद्वाज, पूर्व चेयरमैन विजय बंसल, राजनीतिक सचिव चन्द्रमोहन हेमंत किंगर,हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पवन जैन,पार्षद पंकज, पार्षद अकक्षदीप चोधरी,प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका सिंह हुड्डा,धार्मिक समाजिक व राजनीतिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धीर , प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजीव भरद्वाज,कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै नवीन बंसल,ज़िला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुषमा खन्ना,पूर्व ज़िला अध्यक्ष युथ कांग्रेस आदर्श यादव जैलदार,राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं ) के ज़िला अध्यक्ष ओम शुक्ला ,सुनील सरोहा जिला उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस , कांग्रेस नेता अंकुर गुलाटी, पूर्व ब्लॉक कोंग्रेस अध्यक्ष पिजोर, इंद्रवीर सिंह,अमरिंदर धीमान (राजू)इंटक जिला उपाध्यक्ष,कांग्रेस नेता राहुल खड्ग मगोली,राज कुमार सैनी पूर्व सरपंच व ज़िला कांग्रेस प्रधान ( ओबीसी सैल)अभिषेक सैनी,पूर्व उपाध्यक्ष ज़िला पचकुलां कांग्रेस कमेटी अनुप सिंह,ब्रिज भूषण,विवेक,सोमपल प्रधान कालोनी,राजेश कथुरीया, अंकुश निषाद, अनील चौहान,
पुषपा, परमल , मनजीत, राजेश कुमार , हरी राम , व अन्य भी उपस्थित थे