सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया
डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 04 फरवरी
कालांवाली राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में मौलिक मुख्याध्यापक श्री हरचरण सिंह के 27 वर्ष के अध्यापन सेवाकाल पूर्ण होने पर उन्हें विद्यालय से सेवानिवृत होने पर उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया| खंड शिक्षा अधिकारी सहीराम चाहर ने उनके समस्त शिक्षण सेवाकाल पर प्रकाश डालते हुए उन्हें ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ,अनुशासन के पाबंद, मधुर स्वभाव,शिक्षा के प्रति समर्पित अध्यापक बताया|
उन्होंने सदैव विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और उन्हें उच्च मुकाम तक पहुँचाया| मंच संचालन मनोहर खनगवाल और परवीन जैन ने किया| पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह ने उनके व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए स्वच्छ छवि के शिक्षक में रूप में उनकी पहचान करवाई| उनका स्टाफ सदस्यों के साथ व विद्यार्थियों के साथ व्यवहार सदैव बढ़िया रहा| वे विद्यालय हित में हमेशा अग्रणी रहते थे|
रिटायर्ड प्राचार्य,भूप सिंह, हवा सिंह ने उनके साथ गुजारे समय के बारे में बताया| उन्होंने विभागीय दायित्व को बखूबी निभाया|
प्राचार्य जगशरण सिंह ने बताया कि शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होते बल्कि ज़ब तक रहते है, तब तक समाज को शिक्षा के दीप से रोशन करते है| वे सरकारी सेवा से निवृत हो रहे है लेकिन समाज सेवा में अपना योगदान देते रहेंगे|
प्राचार्य विक्रमजीत सिंह ने उनके बारे में बताया कि शिक्षक के बेहतरीन कार्य उनको समाज में पूजनीय,आदरणीय,वंदनीय बनाते है|विद्यालय परिवार ने उनको प्रशंसनीय पत्र व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया| इस अवसर पर उनके पारिवारिक सदस्य व धर्मपत्नी मैडम राज मौजूद रहे|
हरचरण सिंह व उनकी बेटी खुशदीप कौर ने सभी अतिथिगण का धन्यवाद किया|विद्यालय परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की|
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के स्टाफ सदस्य,कुलदीप चेयरमैन, कृष्ण मेहता, निर्मल गंगा, बलदेव क्लर्क,गुरशरण कौर,ओमप्रकाश सिहाग, दीपिका सिंगला,दिनेश, हरगोबिंद, गुरदीप सिंह,मंजू,फूल सिंह मौजूद रहे|