Tuesday, September 16

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली  – 04 फरवरी 

                        कालांवाली उपमंडल के गांव कुरंगावाली स्थित दी कुरंगावाली प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लि में शुक्रवार को बूथ नंबर एक में कुरंगावाली, कमाल, डोगरां वाली , खतरावां , बूथ नंबर दो में फग्गू, तीन में सुखचैन व भादड़ा और चौथा बूथ गांव पक्का शहीदां में मतदान हुआ।

                        यह जानकारी देते हुए पैक्स प्रबंधक हीरा लाल ने बताया कि कुरंगावाली पैक्स के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए ।इससे पहले 2 एससी और एक सामान्य(महिला)गैर कृषक तीन सदस्य सर्वसम्मति चुने गए।  कृषक सामान्य कैटेगिरी में कुल 8 उम्मीदवारों ने से 6 उम्मीदवारों ने विजय हासिल की जिसमें कुलदीप सिंह फग्गू को सर्वाधिक 432 मत मिले। जगदेव सिंह सुखचैन को 389 मत मिले ।अमृत पाल सिंह पक्का शहीदां को 383 मत मिले।गुरप्रीत सिंह कुरंगावाली को 269 मत ।नागपाल भादड़ा को 259 मत मिले। तरसेम सिंह कमाल को 102 मत मिले।

                        चुनाव अधिकारी संजीव कुमार सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सिरसा व पीठासीन अधिकारी जितेंद्र कुमार द्वारा चुनाव घोषित करने के बाद उन्हें  प्रमाण पत्र दिए।कुरंगावाली पैक्स की 9 सदस्यीय समिति में से बाद में पैक्स अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुना जाएगा।