Pollice Files, Panchkula – 03 February, 2023
*ट्रैफिक पुलिस नें माह जनवरी में 44 यातायात नियमों की उल्लंघना करनें पर 7616 वाहन चालको के काटे चालान*
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 03 फरवरी :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वाले वाहन चालको के चालान काटे जा रहे है जिला पंचकूला मे सीसीटीवी कैमरो तथा ट्रैफिक नाकाबंदी करते हुए माह जनवरी में 486 लेन चेंज, 1022 रॉंग साईड/ यु टर्न, 1990 बिना हेल्मेट, 972 बिना हेल्मेट पीलिंयस राईडर, 728 बिना नम्बर प्लेट /बिना पैर्टन नम्बर प्लेट वाहन तथा 743 जेब्रा क्रासिग वाहन चालको के चालान किए गये इसके अलावा करीब 44 ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर कुल 7616 वाहन चालको के चालान किए गये ।
एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा नें कहा कि यातायात में वाहन चलाते समय हर सडक पर हर व्यकित के लिए मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत नियम बनाएं गये है जिन नियमों की पालना करना हमारा प्रथम कर्तव्य है ताकि यातायात में खुद को दुसरो को किसी प्रकार की कोई ठेस या कोई नुक्सान ना हो । परन्तु कुछ लापरवाह चालक जो ट्रैफिक नियमों की पालना ना करके अपनी जिन्दगी को गवाँ देते है । इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।
पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 7 आरोपियों को किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 03 फरवरी :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने तथा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत पुलिस की अलग-2 टीम नें अलग -2 स्थान से जुआ खेलते 7 आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान आशिफ पुत्र मौहम्मद याशिन खान वासी गांधी कालौनी मन्सा देवी पंचकूला , हेमराज पुत्र भोपत वासी गाँधी कालौनी मन्सा देवी, ज्ञानी पुत्र राजपाल वासी वासी गाँधी कालौनी मन्सा देवी, राजू पुत्र हरि शंकर वासी गाँधी कालौनी मन्सा देवी, गुलाब पुत्र ईश्वर सिंह वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 , विजय पुत्र गुलाब वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, सन्नी पुत्र हवलदार वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये आरोपियों के खिलाफ संबधित थाना क्षेत्र में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपियों के पास से कुल 5440/- रुपये बरामद करके आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
महिला पुलिस नें साइबर अपराधों से बचनें हेतु किया जागरुक
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 03 फरवरी :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह मार्गदर्शन में जिला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें , महिला सबंधी अपराधों तथा साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज महिला थाना प्रभारी इन्सपेक्टर नेहा चौहान नें गर्वमेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कालका में सयुंक्त कार्यक्रम आयोजित करके स्कूल के छात्र छात्राओं को दुर्गा शक्ति एप, महिला सबंधी अपराधो तथा साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया गया । जागरुक करते थाना प्रभारी नेंहा नें स्कूल की छात्राओं को किसी प्रकार की छेडछाड की घटना के संबध में मोबाइल मे दुर्गा शक्ति एप के बारे में प्रयोग हेतु जानकारी दी इसके साथ ही अन्य किसी प्रकार की घटना हेतु डॉयल 112 पर कॉल करनें हेतु जानकारी दी गई । इसी जागरुक कार्यक्रम के तहत महिला थाना प्रभारी नें कहा कि आज कल डिजिटल तकनीकी मोबाइल, कम्यूटर का प्रयोग बढ गया है परन्तु इसके साथ- 2 साइबर क्रिमनल भी बढ रहा है क्योकि साईबर क्रिमनल किसी प्रकार लोभ-लालच देकर उनके पास से बैंक इत्यादि की निजी जानकारी पुछकर उनके साथ साइबर अपराध को अन्जाम देते है ऐसे में किसी अन्जान व्यकित के साथ किसी प्रकार की निजी जानकारी ना दें ना ही किसी प्रकार ओटीपी इत्यादि शेयर करें और अगर साइबर अपराध सबंधी किसी प्रकार की सहायता या आपके साथ किसी प्रकार का साइबर अपराध घटित हो जाता है तुरन्त साईबर हैल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें ।