बजट में 50 नए एयरपोर्ट की घोषणा से हिसार एयरपोर्ट निर्माण में आएगी तेजी : डिप्टी सीएम
रीजनल कनेक्टिविटी और कार्गो एयरपोर्ट के लिहाज से उत्तर भारत में हिसार पहली प्राथमिकता
हिसार/पवन सैनी
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि केंद्रीय बजट में 50 नए एयरपोर्ट की घोषणा ने हिसार के लोगों की उम्मीद को भी पंख लगा दिए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में 50 नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा से हिसार एयरपोर्ट निर्माण के कार्य में तेजी की उम्मीद जगी है। इतना ही नहीं, वित्त मंत्री की यह घोषणा पूरे हरियाणा के लिए उम्मीद जगाने वाली है। बजट में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाने की घोषणा और रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने से दिल्ली को तीन तरफ से घेरे हरियाणा जैसे राज्य की बाछें खिली हुई है। हरियाणा में हिसार, करनाल और अंबाला 3 शहरों में एयरपोर्ट शुरू करने की योजना पर पहले से ही काम चल रहा है। केंद्रीय बजट में घोषणा से इन योजनाओं को पंख लगेंगे। जिसमें सबसे पहले और सबसे ज्यादा फायदा हिसार जिले को होगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत आगे बढ़ते हुए हरियाणा लीड कर रहा है और इस दिशा में हिसार, अंबाला और करनाल से देश के उत्तरी राज्यों के शहरों के बीच उड्डयन कनेक्टिविटी करने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजे गए हैं। इस स्कीम में हरियाणा सहित पंजाब , उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश, राजस्थान , जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश शामिल है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा हिसार एयरपोर्ट की चारदीवारी का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और आने वाली 31 मार्च तक इसका कार्य पूरा हो जाएगा। इसी प्रकार, हिसार एयरपोर्ट के रनवे का कार्य भी अगले एक से डेढ़ माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इन कार्यों के पूरा होने के बाद उपकरणों की स्थापना और लाइट की स्थापना इत्यादि का कार्य किया जाएगा। केंद्र सरकार की 50 नए एयरपोर्ट बनाने की योजना ने हिसार के लोगों को यह उम्मीद बंधी है कि हिसार एयरपोर्ट का कार्य अब और तेजी से होगा और हिसार के विकास को चार चांद लगेंगे।