हिसार/पवन सैनी
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट को हर वर्ग का हितैषी करार दिया है। उन्होंने कहा कि आयकर छूट की सीमा बढ़ाने सहित युवाओं, बेरोजगारों, किसानों सहित हर वर्ग का बजट में ध्यान रखा गया है। कैप्टन भूपेन्द्र ने बजट का स्वागत करते हुए पिछले काफी समय से आयकर छूट की सीमा बढ़ाने की मांग की जा रही थी। जनभावनाओं को समझते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आयकर छूट की सीमा बढ़ाने के साथ—साथ देश के हर वर्ग के हित में ऐसे कदम उठाए हैं, जिससे न केवल जनता को राहत मिलेगी, बल्कि देश भी समृद्धि की ओर बढ़ेगा। कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा कि किसानों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने कृषि क्रेडिट कार्ड 20 लाख करोड़ बढ़ाने की घोषणा की है जबकि यह पिछले साल 18.5 लाख करोड़ रुपए था।
Trending
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्कल का 13वाँ त्रैवार्षिक महासम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न
- पंचकूला सेक्टर-1 कॉलेज के बीपीएड प्राध्यापक पर हमला
- मनीमाजरा प्रोजेक्ट पर सियासी संग्राम: भाजपा उपाध्यक्ष बबला और डिप्टी मेयर बंटी आमने-सामने
- अग्रवाल समुदाय को राजनीति में उनका बनता हक मिलना चाहिए: गर्ग
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी