राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : भाजपा सरकार द्वारा पेश किया गया बजट केवल एक कागजी बजट और गरीब आदमी के सपने तोड़ने वाला बजट है । हर तरफ केवल इस बात को लेकर वाहवाही लूटने की कोशिश हो रही है कि 7 लाख रुपए की आय तक कोई इनकम टैक्स नही है लेकिन भाजपा का कोई नेता यह बताने को तैयार नही है कि देश में कितने लोग या कितने प्रतिशत लोग इनकम टैक्स देते हैं , देश में केवल 7/8 प्रतिशत लोग केवल इनकम टैक्स देते हैं ।
देश की 25 करोड़ से अधिक जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे है , उनके लिए इस बजट में कुछ नहीं है । गरीबों आदमी की दिनचर्या में प्रयोग में आने वाली सभी वस्तुएं पहले से मंहगी हो रही है । आटा, मैदा, दालें, रसोई गैस, रिफाइंड आयल में कोई कटौती नहीं की है ।
अमृतकाल में अमृत को तरस रहा है आम इंसान
जब तक पेट्रोल, डीजल के दामों में भाजपा सरकार कमी नही लाएगी तब तक गरीब आदमी को राहत मिलनी मुश्किल है।
Trending
- शिक्षा के प्रति सरकारों का रवैया अति संवेदनहीन
- श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्लास्टिक मुक्त समाज की ओर एक अपील
- राशिफल, 16 जून 2025
- पंचांग, 16 जून 2025
- डॉ. अनीश गर्ग को श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी
- प्राचीन कला केन्द्र की 308वीं मासिक बैठक
- फिल्म “डाकुआं दा मुंडा 3” का विमोचन
- मोहाली से हुई पर्यावरण पंचायत की शुरुआत