फसलों की गिरदावरी की मांग को लेकर किसान सभा ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

हिसार/पवन सैनी  
भारी ठंड से बर्बाद हुई फसलों जिनमें सरसों, चना, हरा चारा, सब्जियों की सही गिरदावरी करने की मांग को लेकर आज जिला किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया। सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार व हलका प्रधान बलजीत सिंह मांजू के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि उपरोक्त फसलें जो ठंड से शत-प्रतिशत खराब हो चुकी है, उनकी ठीक ढंग से गिरदावरी करवाई जाए। गिरदावरी करने से पहले गांव के सरपंच, नंबरदार और किसान सभा के प्रधान व सचिव को सूचित करके गिरदावरी ठीक की जाएगी। किसान नेताओं ने जिला के सभी उपमंडल अधिकारी व तहसीलदारों को भी ज्ञापन दिए। किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल में तहसील प्रधान सूबे सिंह बूरा, तहसील सचिव रमेश मिरकां, ईश्वर सिंघराण, भगवान सिंह, सतवीर भाकर, नफे सिंह चिडोद, प्रकाश गढ़वाल, महावीर सरसाना, महेंद्र सरसाना, लक्ष्मण शाहपुर, राजवीर न्योली, मूलाराम सरपंच चिडोद, वजीर लाडवा, नरेंद्र लाडवा, सतबीर रुहिल, आनंद देव सांगवान, बलराज सहरावत, सतपाल लाडवा, ईश्वर नंबरदार सिंघराण आदि शामिल रहे। किसान सभा ने सर्वसम्मति से सरपंचों के आंदोलन का समर्थन किया है।