panchkula police

Police Files, Panchkula – 31 January, 2023

पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए 4 सब इंस्पेक्टर, एसीपी ने दी विदाई

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 31 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में लघु सचिवालय सेक्टर 1 पंचकूला में पुलिस विभाग में सेवाएं देनें के बाद 58 वर्ष की आयु में विभाग से रिटायर्ड होनें वाले 4 कर्मचारियो के लिए एक सादा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजन में एसीपी राजकुमार कौशिक नें रिटायर्ड होनें वाले कर्मचारियो को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए विदाई दी । एसीपी नें कहा कहा कि पुलिस विभाग में नौकरी के दौरान समय-समय पर विषम परिस्थितियां आती रहती है, जिनसे निपटते हुए विभाग को लंबी सेवा देने के बाद सकुशल सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारी बधाई के पात्र है ।

 पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर इन्सपेक्टर बिजेन्द्र सिंह वेलफेयर शाखा, पुलिस विभाग से रिटायर हो चुके कर्मचारिय समेत कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला के कर्मचारी तथा अधिकारी मौजूद रहे । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रिटायरमेंट होने वाले कर्मचारियों में एसआई दयान्नंद, एसआई अजीरामल, एसआई सतपाल, एसआई इंदराज शामिल हैं जो 58 वर्ष की आयु में पुलिस विभाग से सेवानिवृत हो गए ।

जुआ खेलनें वालें 3 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 31 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें, अवैध शराब की तस्करी इत्यादि करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत थाना प्रभारी पिन्जोर इन्सपेक्टर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राजेश कुमार पुत्र बाबू राम वासी गाँव राम नगर खौली पिन्जोर, दीपक कुमार पुत्र सुरेन्द्र वासी शिव कालौनी पिन्जोर तथा श्रीकांत पुत्र रामफल वासी रामपुर सियूडी पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये तीनो आरोपियो के पास से 3390/- रुपये बरामद करके आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया ।