निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ उम्मीदवार उतारेगी : डॉ. पाठक

हिसार/पवन सैनी  
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महा संगठन मंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि देश को अच्छी और सच्चाई की राजनीति अरविंद केजरीवाल की देन है। विकसित देशों में राजनीति अच्छी है, वहीं अविकसित देशों में राजनीति खराब है। किसी देश की राजनीतिक व्यवस्था ही उस देश की तरक्की तय करती है। वे सोमवार को हिसार में फतेहाबाद, सिरसा, हिसार और जींद के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि हमें अरविंद केजरीवाल की अच्छी और सच्चाई की राजनीति को एक-एक घर और एक एक व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा का हर चुनाव पूरे दमखम से लड़ेगी और आने वाले निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि हर कार्यकर्ता को मैपिंग करनी है, हर एक व्यक्ति को जोडऩा है जो अरविंद केजरीवाल की विचारधारा को पसंद करते हैं। सभी को गांव, गली मोहल्ले में जाकर हर उस व्यक्ति को पहचानना है, वहां अपना पार्टी का झंडा लगा कर आना है। प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने की दिशा के काम जारी है। जल्द ही संगठन में पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।  वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि अगर देश के लिए काम करना है तो निस्वार्थ भाव से काम करना पड़ेगा, स्वयं को देश के लिए न्योछावर करना पड़ेगा। वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा में आप आदमी पार्टी ने जिला परिषद चुनावों में जो एकजुटता और ताकत दिखाई है, वो सरहानीय है। सिरसा में सब तरह के प्रलोभन और दबाव के बावजूद आम आदमी पार्टी जिला पार्षदों ने अपना झंडा बुलंद किया है।