बोले, भारत को दुनिया में अग्रणी बनाना चाहते हैं तो स्वदेशी अभियान को अपनाना होगा
हिसार/पवन सैनी
अंतरराष्ट्रीय संस्था हॉप फॉर चिल्ड्रन ने महावीर कॉलोनी स्थित शिव शक्ति धर्मशाला में एक समारोह का आयोजन किया जिसमें राजकीय महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रमेश आर्य मुख्य अथिति थे जबकि डॉ. सतीश वर्मा राजकीय महाविद्यालय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि हमें अपने मौलिक अधिकारों को ध्यान में रखने के साथ-साथ संवैधानिक कर्तव्यों को निष्ठापूर्ण निभाना चाहिए। भारत को विकसित देशों की श्रेणी में शामिल करने के लिए प्रत्येक नागरिक के लिए 5 बातों का का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने देश भारत को दुनिया में अग्रणी बनाना चाहते हैं तो स्वदेशी अभियान को मान्यता प्रदान करनी पड़ेगी और प्रत्येक जरूरत की वस्तु को खरीदते समय यह ध्यान रखना पड़ेगा कि वस्तु का निर्माण कहां पर हुआ है। प्रत्येक नागरिक को अपनी व्यवस्था तथा नियोजित दिनचर्या में स्वास्थ्य, पर्यावरण तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि हमें भाईचारा, प्यार, प्रेम और स्नेह को बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए और उन्हें बढ़ाने के उपाय ढूंढते रहे तथा उपलब्ध अच्छे उपायों को लागू करते रहें। हम आस-पड़ोस के किसी व्यक्ति से, किसी रिश्तेदार से ज्यादा उम्मीद न लगाएं बल्कि उन्हें सहयोग करने के बारे में सोचें। यही जीवन का सार है। विशिष्ट अतिथि डॉ. सतीश वर्मा ने कहा कि आपस में सहयोग देने के लिए और अपने कर्तव्यों को निभाने के प्रति संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर केंद्र की संचालिका सुनीता, अध्यापक राहुल मसीह, संजय वर्मा सिसाय, अध्यापिका दीपा भटनागर, राजबाला रानी, रितु रानी, प्रिया, कविता, गुरजीत कौर, रविंद्र, सरोज रानी और संजय भी मौजूद थे।
Trending
- भाजपा के वयोवृद्ध नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष बी के नैयर का निधन
- सिल्वर लाइन सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने हिमाचल का किया दौरा
- एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया नायब सैनी को प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड से सम्मानित करेगी : शांडिल्य
- सम्पूर्ण मानवता के मसीहा और प्यार की मूरत-निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी
- अन्न भंडारा मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण: रुंगटा
- गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में “सस्टेनेबल डेवलपमेंट” पर वेबिनार का आयोजन हुआ
- श्री डीबीएन परिवार द्वारा बड़े सरकार जी के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर लगाया गया
- भागवत उपरांत हवन यज्ञ का है विशेष महत्व : परशुराम शास्त्री