यमुनानगर में गुरु रविदास जी की जयंती समारोह आयोजित होना जिले का सौभाग्य : रोजी मलिक
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 28 जनवरी :
3 फरवरी को जगाधरी नई अनाज मंडी में होने वाली गुरु रविदास जी की जयंती की तैयारियों को लेकर यमुनानगर विश्वकर्मा चौंक रेस्ट हाउस में कैम्प ,जम्मू कॉलोनी , हमिदा के शक्ति प्रमुखों के साथ बैठक हुई यह बैठक मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता की अध्यक्षता हुई इस विशेष बैठक में हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद उपस्तिथ रही।
इस बैठक में मलिक रोज़ी आनंद ने सभी पदाधिकारियों की ज़िम्मेदारी लगाई और उन्होंने कहा कि हमारे यमुनानगर में मनाई जा रही जयंती में पाँच ज़िलों से हज़ारों की संख्या में लोग इकट्ठे होंगे और पाँचों ज़िलों में हम सभी मिलकर इस जयंती का न्योता घर घर जाकर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी यह बैठक संगठनात्मक थी इसमें हमारे वर्कशॉप मंडल के पाँच शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ता व जिला अनुसूचित मोर्चा के प्रभारी जंगशेर जी अपनी टीम के साथ विशेष रूप से उपस्तिथ रहे व सभी ने एक स्वर में गुरु रविदास जी की जयंती को सफल बनाने हेतु पूरी मेहनत करने का और वर्कशॉप मंडल से गुरु रविदास जी की जयंती में सबसे जायदा संख्या में लोगों की उपस्थिति का आश्वासन दिया और उन्होंने कहा की हमारे शहर की ख़ुशक़िस्मती है कि गुरु जी की जयंती यमुनानगर में मनाई जा रही और इस जयंती में हमारे साधु संतों का भी आना होगा जिससे की हम सभी को सभी संतों का आशीर्वाद पाने व उनके विचार सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा की इस जयंती को लेकर लोग बहुत उत्साहित है क्योंकि गुरु रविदास जी के विचार हर वर्ग के लोगों को प्रेरणा देते है और उनके विचारों से सभी बहुत प्रभावित होकर उन विचारों को अपने जीवन की दिनचर्या में लाते है और उन विचारों से अपने जीवन की हर कसौटी को पार करने का काम करते है और अपने जीवनपथ पर आगे बढ़ते है इसीलिए इस जयंती को लेकर सभी में बहुत उत्साह है और इसी उत्साह को देखते हुए हमे विश्वास है कि इस जयंती में लोग बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे और उन्होंने शहर के लोगों को इस जयंती में आने के लिए आमंत्रित भी किया।
इस बैठक में बाँके अरोड़ा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, योगेश चौधरी भाजपा मंडल सचिव, प्रवीण धीमान महामंत्री ओबीसी मोर्चा,धर्मपाल मामा, मनोज धीमान मौजूद रहे।