शहीदों के बलिदानों से ही हम विश्व के सबसे बड़े प्रजातंत्र देश में स्वतंत्र रूपी सांस ले रहे हैं – कुलभूषण गोयल
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 27 जनवरी :
पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने सेक्टर-14 स्थित निगम कार्यालय के परागण में 74 वें राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वज फहराया। इस दौरान उप निगम आयुक्त श्री दीपक सुरा भी मोजूद रहे। इस अवसर पर महापौर ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों के त्याग,बलिदान और लम्बे संघर्ष के कारण ही आज हम विश्व के सबसे बड़े प्रजातंत्र देश में स्वतंत्र रूपी सांस ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आजादी स्वतंत्रता सेनानियों की धरोहर है इसकी रक्षा करना तथा राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाये रखना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि शहीदो के फल स्वरूप ही देशवासियों को गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता के इतिहास में 26 जनवरी का महत्वपूर्ण स्थान है और इतिहास में भारतीय संविधान से जोड़ा गया है और भारतवर्ष का एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व बन गया है।
26 जनवरी 1950 को भारत की नये संविधान की स्थापना के बाद प्रति वर्ष इसी तिथि को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाये जाने की पंरपरा आंरभ हुई, क्योंकि भारत का संविधान 26 जनवरी 1949 को अंगीकृत किया गया था। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प पंचकूला को स्वच्छ,सुन्दर,हराभरा व आत्म निर्भर बनाना है।
उन्होंने कहा कि पंचकूला को हरा-भरा बनाने की दिशा में बागवानी को विशेषतौर पर बढ़ावा दिया जा रहा है। कार्यक्रम में उप नगर निगम आयुक्त दीपक सूरा, पार्षद सोनू बिडला, रितु गोयल, ओमवाती पुनिया, सोनिया सूद, सुरेश वर्मा, सुनीत सिंगला, गुरमेल कौर, नॉमिनेटेड पार्षद राज कुमार जैन, पूर्व पार्षद सीबी गोयल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।