हिसार/पवन सैनी
हरियाणा उ‘चतर शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों की कॉलेज प्रोफेसरों के जायज कामों के प्रति उपेक्षा पूर्ण रवैया के विरोध में ऑल हरियाणा कॉलेज टीचर एसोसिएशन के आह्वान पर राजकीय महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर ने अपनी मांगों को पोस्ट कार्ड लिखकर आवाज बुलंद की है। शनिवार को अपनी मांगों के लिए काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराएंगे तथा सोमवार को सभी महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। हिसार कॉलेज के अध्यक्ष डा. सुखवीर सिंह दूहन ने बताया कि उ‘चतर शिक्षा निदेशालय में प्रोफेसरों के छोटे-छोटे कार्यों को बेवजह लटकाया जा रहा है। डा सुखवीर दूहन ने बताया की सीनियर व सिलेक्शन ग्रेड की फाइल गत तीन वर्ष से लंबित हैं, इसी प्रकार यूजीसी की गाइडलाइन के बावजूद एम फिल, पीएचडी की एडवांस इंक्रीमेंट को बेसिक में मर्ज नही की जा रही, ऑनलाइन ट्रॉसफर पॉलिसी को बेवजह लटकाया जा रहा है। महिलाओं को मिलने वाली सीसीएल को भी स्वीकृत नहीं किया जा रहा। एचसीटीए द्वारा बार-बार समय मांगने के बावजूद भी उ‘च अधिकारी मिलने तक का समय नहीं देते। प्रो. दूहन ने कहा कि आज राजकीय महाविद्यालय के सभी प्रोफेसरों ने अपनी सभी मांगों को पोस्ट कार्ड पर लिखकर उ‘चतर शिक्षा निदेशक पंचकुला के नाम भेजे है। इस अवसर पर लोकल यूनिट के पदाधिकारियों समेत समस्त स्टाफ सद्स्य शामिल थे।
Trending
- राशिफल, 10 मई 2025
- पंचांग, 10 मई 2025
- आर.डी.एम. में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. टीम ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
- अहेरी समाज को 9 मई2016 को मिली पाई थी आजादी : हरिओम नायक
- सरपंच एसोशिएशन खड़ी हुई आपात स्थिति में प्रधानमंत्री के साथ
- अब पाकिस्तान जान बचाता फिर रहा है: वीरेश शांडिल्य
- ग्राम पंचायत पालेवाला में जल संरक्षण का संदेश दिया गया : रजनी गोयल
- शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान घायल हुए सिखों का हाल जाना