हिसार/पवन सैनी
फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम में एडल्ट हेमोटो-ऑन्कोलॉजी एंड बीएमटी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. मीत प्रीतमचंद ने कहा है कि मेडिकल टेक्नोलॉजी में हुई तरक्की ने ब्लड से जुड़ी समस्याओं के इलाज को सफल बना दिया है। ब्लड से जुड़ी समस्याओं में भी बीएमटी से सफल इलाज किया जा सकता है। बीएमटी प्रक्रिया में सक्सेस रेट कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी जैसी परंपरागत थेरेपी से ज्यादा है। डॉ. मीत प्रीतमचंद ने कहा कि ब्लड कैंसर एक जानलेवा कैंसर माना जाता है। इसी के मद्देनजर लोगों मे जागरूकता फैलाने लाने के लिए हिसार में एक सत्र आयोजित किया गया। डॉ. मीत प्रीतमचंद ने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान हमारी टीम ने देखा है कि बहुत से लोग किसी न किसी प्रकार के ब्लड की समस्याओं से पीडि़त हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। ओपीडी में आने वाले लोगों में से अधिकांश को अप्लास्टिक एनीमिया, थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया पाया गया। बोन मैरो ट्रांसप्लांट इस तरह के रोग के लिए अबतक एकमात्र उपलब्ध उपचार है।
Trending
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से
- यू पी, राजस्थान और हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सर्विस
- विभाजन की विभीषिका – स्मृति दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन