बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी शिक्षा पर ध्यान दें अभिभावक : वैभव बिदानी

—शिव नगर में आयोजित कार्यक्रम में बोले, शहरवासियों की मदद को हर समय रहेंगे तत्पर—

युवा भाजपा नेता डा. वैभव बिदानी ने कहा है कि बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी शिक्षा पर ध्यान देना जरूरी है। अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी कीमत पर उनकी पढ़ाई बीच में न छूटे।
युवा नेता डा. वैभव बिदानी शिव कॉलोनी स्थित गली नंबर तीन में बाल विकास समिति की ओर से बसंत पंचमी पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को बसंत पंचमी व गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि जीवन में आगे बढऩे के लिए मां के आशीर्वाद के साथ शिक्षा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनता की मदद के लिए उन्हें बीपीएल कार्ड व आयुष्मान कार्ड की जिम्मेवारी मिली है, यह सब माता के आशीर्वाद का ही प्रताप है। इसके चलते जितना संभव हुआ, उन्होंने शहरवासियों की मदद की और भविष्य में भी वे अपनी मदद जारी रखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने शहर के नागरिकों से अपील की कि वे बच्चों को पढ़ाई करवाकर इतना सक्षम बनाएं कि हमें बीपीएल जैसी सुविधाओं की जरूरत ही न पड़ें। हमें ऐसी श्रेणी से बाहर निकलना है, हमें प्रयास करना है कि सरकार से नौकरियां मांगने की बजाय नौकरियां देने वाले बनें।
कार्यक्रम में पहुंचने पर समिति पदाधिकारियों व क्षेत्रवासियों ने डा. वैभव बिदानी का स्वागत किया और बीपीएल कार्ड व आयुष्मान कार्ड के लिए किए जा रहे उनके प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष रघुबीर के अलावा राज पासवान, पूर्वांचल प्रकोष्ठ से सुनील गुप्ता, शंकर गोस्वामी, सतीश, ललल गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि राजू, राकेश आर्य व नरेश चुघ के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।