Friday, January 10
  •                         नेता जी सुभाष चन्‍द्र बोस के जन्‍मोत्‍सव के अवसर पर ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल भानू , पंचकुला (हरियाणा) द्वारा 126वीं जयन्‍ती पर दी श्रद्धांजलि ‍

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 24 जनवरी :

                        प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल भानू में श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक,प्रा0प्रशि0केन्‍द्र,के कुशल मार्गदर्शन में, आयूष विभाग हरियाणा सरकार के सौजन्‍य एवं हरियाणा योग आयोग द्वारा आजादी के अमृत महोत्‍सव के उपलक्ष्‍य में 75 लाख सूर्य नमस्‍कार अभियान, आई.टी.बी.पी. बी.टी.सी. भानू पंचकूला के संयुक्‍त प्रयास से दिनांक-11.01.2023 से निरंतर किया जा रहा है । यह अभियान स्‍वामी विविकानन्‍द जयंती से महर्षि दयानन्‍द सरस्‍वती जयंती तक हरियाणा योग आयोग द्वारा मात्रृभूमि की वंदना का कार्यक्रम 75लाख सूर्यनमस्‍कार अभियान का आयोजन दिनांक- 11जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक किया जा रहा है । जिसका शुभारंभ हरियाणा के महामहिम राज्‍यपाल बडारू दत्‍तात्रेय द्वारा किया गया। हरियाणा योग आयोग द्वारा प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानू को 21 लाख सूर्य नमस्‍कार करने का लक्ष्‍य प्रदान किया गया है। दिनांक- 23.01.23 को शहीद नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस के 126वें जन्‍मोत्‍सव पर संस्‍थान के कार्मिकों एवं परिवारजनों द्वारा 1,26,000 सूर्य नमस्‍कार कर उनको श्रद्धांजलि दी गई। 

                        इस 21 लाख सूर्य नमस्‍कार के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल भानू में कार्यरत समस्‍त पदाधिकारियों द्वारा दिनांक- 11.01.2023 से दिनांक-24.01.2023 तक कुल 16,08,086 लाख सूर्य नमस्‍कार कर, 21 लाख सूर्य नमस्‍कार करने के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने की मुहिम निरंतर जारी है, और यह लक्ष्‍य प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के पदाधिकारियों द्वारा दिनांक- 29.01.2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

                        सूर्य नमस्‍कार को करने से स्‍मरण शक्ति बढती है, नर्वस सिस्‍टम शांत होने के कारण चिंता दूर होती है, हृदय, ऑत , पेट, छाती, गला, पैर एवं शरीर के सभी अंगों को दुरस्‍त रखता है स्‍वास्‍थ्‍य हिस्‍ट पुष्‍ट रहता है, पाचन शक्ति को बढाता है पेट की चर्वी का कम करता है, शरीर को डीटॉक्‍स करता है, मन की हर चिंता और तनाव को दूर करता है और मन को शांत एवं एकाग्रता बढाता है। 

                        ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक एवं केन्‍द्र के समस्‍त पदाधिकारी द्वारा अपने 21 लाख सूर्य नमस्‍कार के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए नियमित रूप से सूर्य नमस्‍कार किया जा रहा है। महोदय ने बताया गया कि सभी पदाधिकारियों को सूर्य नमस्‍कार को नियमित रूप से अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिᲣए और अपने परिवार में भी सूर्य नमस्‍कार करने हेतु सभी सदस्‍यों प्रेरित करें, ताकि इसका पूरा लाभ मिल सके।