बालिकाएं परिवार के साथ साथ देश नाम कर रहीं हैं रोशन, इनके अधिकारों का सरंक्षण जरूरी : कर्मवीर सिंह बुटर
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 जनवरी:
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर व पार्टी के अन्य पदाधिकारियों द्वारा बालिका दिवस के अवसर पर रादौर हल्का के सुढल गाँव के सरकारी स्कूल में बालिकाओं को स्टेशनरी का सामान भेंट किया। मौके पर योगेन्द्र चौहान,राय सिंह व धर्मपाल सुडल बुटर के साथ रहे। इस अवसर पर बोलते हुए बुटर ने कहा कि देश में लड़कियों को आत्मनिर्भर और विशेष दर्जा देना इस दिवस का उदेश्य है। बालिकाएं के साथ भेद-भाव एक बड़ी समस्या है जो कई क्षेत्रों में फैला है जैसे शिक्षा में असमानता, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सीय देख-रेख, सुरक्षा, सम्मान, बाल विवाह आदि।
उन्होंने कहा कि हमें समाज में बालिकाओं के प्रति भेदभाव को समाप्त करने के लिए अभी और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है और बालिकाओं को समान दर्जा प्रदान करना ही हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि समाज में लड़कियों के अधिकारों की जरुरत के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिये एक समान शिक्षा और मौलिक आजादी के बारे में विभिन्न राजनीतिक और समुदायिक नेता जनता में भाषण देते हैं परन्तु इसके लिए धरातल पर कार्य करने की जरूरत है ताकि बालिका दिवस के वास्तविक स्वरूप प्रदान किया जा सके।
बुटर ने कहा कि हमारी बच्चियों को भी अच्छी शिक्षा, पोषण, और स्वास्थ्य बेहतर रखने का अधिकार है इसके प्रति उन्हें जागरूक होना पड़ेगा। जीवन में अपने उचित अधिकार और सभी चुनौतियों का सामना करने के लिये उन्हें बहुत अच्छे से कानून सहित घरेलु हिंसा की धारा 2009, बाल-विवाह रोकथाम एक्ट 2009, दहेज रेकथाम एक्ट 2006 आदि से अवगत करवाना अति आवश्यक है और इसके लिए शैक्षणिक संस्थानों में इसके लिए कार्यक्रम चलना चाहिए ताकि बालिकाओं को स्वंम के अधिकारों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।