सुनाम के मॉडर्न वैंडिंग ज़ोन में इस्तेमाल की जा रही घटिया सामग्री बदली

भ्रष्टाचार और सार्वजनिक फंड की लूट बर्दाश्त नहीं, अनियमितताएं करने वाला कोई भी व्यक्ति बख़्शा नहीं जायेगा: सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क और आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री श्री अमन अरोड़ा द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करने के लिए अधिकारियों और ठेकेदारों को सख़्त फटकार लगाने से एक दिन बाद ही सोमवार को मुख्य इंजीनियर और एस.डी.ओ, पंजाब मंडी बोर्ड के नेतृत्व वाली टीम ने सुनाम उधम सिंह वाला में आधुनिक वैंडिंग ज़ोन के निर्माण के लिए इस्तेमाल की जा रही पुरानी ईंटों और अन्य सामग्री को बदलवा दिया। सुनाम की पुरानी सब्ज़ी मंडी में 1 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे आधुनिक वैंडिंग ज़ोन का कल औचक निरीक्षण करने के बाद कैबिनेट मंत्री द्वारा लगाई गई फटकार के उपरांत केवल एक दिन अंदर ही सारी सामग्री बदल दी गई। जि़क्रयोग्य है कि इस औचक निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई थी कि सीवरेज के मैनहोल चैंबर बनाने के लिए पुरानी और घटिया किस्म की ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। बताने योग्य है कि श्री अमन अरोड़ा ने सम्बन्धित अधिकारियों और ठेकेदारों को हिदायत की थी कि वह तुरंत सामग्री को बदल दें नहीं तो उनके विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी। कैबिनेट मंत्री ने स्पष्ट किया है कि सरकारी खजाने को नुकसान पहुँचाने वालों के साथ सख़्ती से निपटा जाएगा और यदि कोई अधिकारी, कर्मचारी या ठेकेदार सरकारी फंड का दुरुपयोग करता पाया गया तो उसके खि़लाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। विरोधी पक्ष के बेतुके और गुमराह करने वाले बयानों का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान हुई लोगों के पैसों की लूट को अब मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मान सरकार ने सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार और ड्यूटी में कोताही बरतने वालों के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरैंस नीति अपनाई हुई है, इसलिए यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अनियमितताएं करता पाया गया तो उसे बख़्शा नहीं जाएगा।