हथिनीकुंड बैराज पर बन रहे पार्क में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं

कार्य पूरा होने से पहले ही उखड़ने लगी टाइलें व नींव में आई दरारें

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, प्रतापनगर – 23 जनवरी :  

                        हथिनी कुंड बैराज पर करोड़ों की लागत से बन रहे पार्क के निर्माण कार्य में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। संबंधित विभाग के अधिकारी भी आंखें बंद किए हुए बैठे हैं। पार्क का निर्माण कार्य अभी पूरा होने से पहले ही टाइलें आदि उखड़ने लगी है। पार्क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की तरफ सिंचाई विभाग के अधिकारियों की तरफ से बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसकी वजह से बनने से पहले ही पार्क में काफी चीजें उखड़कर गिरने लगी है।

                        ज्ञात हो कि हथिनी कुंड बैराज पर सिंचाई विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की लागत लगाकर पर्यटकों के लिए पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। इस पार्क का उद्घाटन अभी कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्री द्वारा किया गया था। पार्क निर्माण कार्य में इस प्रकार से धांधली की जा रही है कि पार्क का निर्माण कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ है और जो निर्माण कार्य किया जा रहा है।

                        उसमें कई जगह पर नींव उखड़ना दरारे आना और टाइलें उखड़कर नीचे गिरने लगी है। पार्क में घूमने आए पर्यटक राजन बेहट यूपी, साजिद मिर्जापुर यूपी, अमन साढौरा, विजय, रिंकू ने बताया कि हथिनी कुंड बैराज पर वह पार्क में घूमने आए थे। सरकार द्वारा जो पार्क का निर्माण कराया जा रहा है वह बहुत सराहनीय कार्य है। आने वाले समय में बैराज के पास बने इस पार्क की वजह से यहां पर पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि पार्क का जो निर्माण कार्य कराया जा रहा है उसने गुणवत्ता पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कई जगह नवनिर्मित टाइलें नींव दीवारें उखड़ना भी शुरू हो गई है। जिसको देखकर बहुत बुरा लगता है। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों पर जो पैसा खर्च किया जाता है। वह पैसा सरकार जनता के टैक्स आदि से अर्जित करती है। और इसमें जनता का भी हिस्सा होता है। इसलिए पार्क आदि अन्य विकास कार्यों की गुणवत्ता पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को ध्यान देना बहुत जरूरी है। पर्यटकों का कहना है कि पार्क तो बहुत सुंदर बनाया गया है। पर पार्क बनाने की गुणवत्ता पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया है। इसकी वजह से कुछ समय बाद ही पार्क में चीजें उखड़ना शुरू हो गई है। यह सब देखकर बहुत बुरा लगता है। पर्यटकों की मांग है कि पार्क निर्माण कार्य मे गुणवत्ता की तरफ विशेष ध्यान दिया जाए।

                        इस बारे में संबंधित अधिकारी एसडीओ सिंचाई विभाग रूबन गर्ग को फोन के माध्यम से संपर्क करने की प्रयास किया। उनको लगातार सात बार फोन किया। उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इसलिए इस मामले को लेकर सम्बंधित अधिकारी भी कन्नी काटते हुए नजर आए।