वाहन चालकों की सुरक्षा में हेलमेट व सीट बेल्ट जरूरी : उपायुक्त
कहा, वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट को बोझ समझकर नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए प्रयोग अवश्य करें
हिसार/पवन सैनी
उपायुक्त उत्तम सिंह ने घने कोहरे के चलते आम नागरिकों का आह्वान किया है कि वे दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, चूंकि वाहन चालकों की सुरक्षा में हेलमेट एवं सीट बेल्ट का महत्वपूर्ण योगदान होता है। वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट को बोझ समझकर नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए अवश्य प्रयोग करें।उपायुक्त ने बताया कि समय-समय पर सडक़ सुरक्षा अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि दुपहिया वाहन पर बैठने वाले दोनों ही व्यक्ति हेलमेट पहनकर चलें ताकि सडक़ दुर्घटना में बचाव हो सके। उन्होंने वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने व दूसरों को भी इस बारे प्रेरित व जागरूक करने को कहा है। उन्होंने कहा कि हमें वाहन चलाते समय सडक़ सुरक्षा नियमों का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए तथा सडक़ पर किसी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को देखें तो तुरंत निर्भय होकर उसको अस्पताल पहुंचकर उसकी मदद करें। कोई भी वाहन चालक बिना वैध लाइसेंस के बाइक या कोई अन्य वाहन न चलाएं।