जरूरत पड़ी तो खालिस्तान की मुहिम चलाने वालों के खिलाफ खड़ी कर दूंगा बोस की तरह आजाद हिंद फौज : वीरेश शांडिल्य
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अम्बाला – 23 जनवरी :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज अम्बाला छावनी के सुभाष पार्क पहुंचे और वहां जाकर उन्होंने आजाद हिंद के संस्थापक व तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा लगाने वाले सुभाष चंद्र बोस को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उनके साथ किशन ठाकुर, कुलवंत सिंह मानकुपर, पंडित सुखबीर सिंह, शिव रंजन शांडिल्य, संजीव सेठ सहित कई फ्रंट के सदस्य मौजूद थे।
वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह देश में खालिस्तान की मुहिम कट्टरपंथियों व देशद्रोहियों द्वारा चलाई जा रही है या सीधे तौर पर भारत के तिरंगे, भारत के संविधान व भारत के शहीदों का अपमान है। जिसे किसी कीमत पर भी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया बर्दाश्त नहीं करेगी।
शांडिल्य ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सामने संकल्प लिया कि खालिस्तानी मुहिम को खत्म करने के लिए जरूरत पड़ी तो सुभाष चंद्र बोस जैसी आजाद हिंद फौज का गठन कर देंगे जो राष्ट्र में आतंकवाद के खिलाफ मुहिम चलाएगी।
उन्होंने कहा कि आज देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बन चुका है और समय आ गया है कि नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के ऊपर हमला बोलना चाहिए और 26/11 के मास्टरमाइंड एवं लश्कर तैयबा के चीफ हाफिज सयैद सहित उन तमाम आतंकवादियों को मौत के घाट उतार भारत लाना चाहिए। जिन आतंकवादियों ने 26/11 किया, संसद पर हमला किया, कारगिल किया, लाल किले पर हमला किया और उन आतंकवादियों के शव 26/11 स्मारक के बाहर संसद के बाहर जलाए जाएं। इस मुहिम के साथ एंटी टेरोरिस्ट इंडिया मोदी सरकार के साथ है।