बेहतर परिणाम के लिए तनाव मुक्त होकर परीक्षा में बैठे छात्र : श्रीनिवास गोयल

खण्ड स्तरीय पेंटिग प्रतियोगिता की प्रदर्शनी में गोल्डन स्कूल की छात्रा अन्नु ने पाया पहला स्थान व प्रेमराज ने पाया दूसरा स्थानखण्ड उकलाना में जल्द ही पी.एम.श्री स्कूल खुलेगा: गोयल 
हिसार/पवन सैनी

 परीक्षा पर चर्चा विषय पर खण्ड स्तरीय पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन उकलाना के राजकीय माॅडल संस्कृति सीनियर सैकंेडरी उकलाना मण्डी में किया गया जिसमें खण्ड के सरकारी व गैर सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्यातिथि हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्रीनिवास गोयल ने पेंटिग प्रतियोगिता की प्रदर्शनी का अवलोकन किया व विजेताओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, कार्यक्रम संयोजक रामफल नैन, प्रिंसिपल सुरेन्द्र शर्मा, बहादुर सिहं नगथला, सुरेन्द्र सोढ़ी, बलराम सिहं, मास्टर अनूप सिहं, प्रवक्ता राजेन्द्र भट्ट, आदि उपस्थित थे। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि श्रीनिवास गोयल ने आहवान किया कि वे परीक्षा कक्ष में तनाव मुक्त होकर जाऐं ताकि परिणाम बेहतर निकले। उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार ने शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए अनेक कदम उठाऐं है। खण्ड उकलाना में नवोदय विद्यालय, आरोही माॅडल स्कूल, माॅडल संस्कृति स्कूल के बाद पीएम श्री स्कूल खोलने जा रही है ताकि शिक्षा का स्तर उच्चा उठाया जा सके। इसके अतिरिक्त उच्च शिक्षण के लिए मुगलपुरा में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना की गई है। बाक्स  खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्डन स्कूल की छात्रा अन्नु ने पहला, माॅडल संस्कृति स्कूल उकलाना मण्डी के छात्र प्रेमराज ने दूसरा, व इसी स्कूल की छात्रा अमरिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके इलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय  प्रभुवाला स्कूल की छात्रा सोनिया व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उकलाना मण्डी की छात्रा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि परीक्षा को पर्व की तरह मनाए व इसका जश्न मनाएं। उन्होने आहवान किया कि वे नकल मुक्त परीक्षा की प्रतिज्ञा करें, नकल करने से भी तनाव बढ़ता है। उन्होने बताया कि शिक्षा विभाग विद्यार्थियों को उच्च शिक्षण हेतू, एन.डी.ए. , सिविल सर्विस की निःशुल्क तैयारी करवाती है। जिसके लिए विभाग सुपर 100, बुनियाद, आदि कार्यक्रम चलाई जा रही है। नवोदय विद्यालय पाबड़ा में छट्टी कक्षा में दाखिला हेतू भी आॅनलाईन पंजीकरण किए जा रहे है।इस अवसर पर नोडल आफिसर राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा अभियान के तहत पहले खण्ड के सभी स्कूलों में पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रत्येक सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के टाॅप 5 विद्यार्थियों को खण्ड स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया, छात्रों ने परीक्षा योद्धा, परीक्षा पर्व है इसका जश्न मनाएं, परीक्षा आपकी वर्तमान तैयारी का परीक्षण करती है ना कि आपका, एक योद्धा बने चिंता करने वाला नही विषय पर पेंटिग बनाई। खण्ड स्तर की प्रतियोगिता के पहले पांच स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। जिसमें छात्रों से विद्यानसभा के उपाध्क्षय रणबीर गंगवा व सांसद् बिजेन्द्र कुमार परीक्षा पर चर्चा करेंगे।