-हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने बैठक कर जताया रोष
हिसार/पवन सैनी
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं उनकी कार्यशैली के खिलाफ देश के नामी पहलवानों द्वारा किए गए विरोध का समर्थन किया है। इस मुद्दे को लेकर डिपार्टमेंट की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को कोर्ट कॉम्पलेक्स में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रतन सिंह पानू ने की। वहीं बैठक में डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए एडवोकेट खोवाल ने कहा कि भारतीय पहलवानों ने जिस तरह से कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर आरोप लगाए हैं, उससे पूरे विश्व में देश की छवि को नुकसान पहुंचा है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि कुश्ती संघ की ओर से यौन शोषण विरोधी कमेटी अभी तक गठित नहीं की गई है, इसलिए सरकार तुरंत संघ को भंग कर सकती है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि इस मामले से पहले हरियाणा के खेल मंत्री पर भी एक महिला कोच द्वारा शोषण के गंभीर आरोप लगाए गए हैं, लेकिन उस मामले में भी खेल मंत्री से इस्तीफा लेने की बजाए केवल विभाग बदलकर खाना पूर्ति की गई है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में भारत की छवि खराब हुई है। बैठक में सर्वसम्मति से उक्त प्रकरण के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए मांग की कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस मौके पर डिपार्टमेंट के प्रदेश सचिव एडवोकेट पवन तूदवाल, कुलवंत सैनी, अजमेर मोर, सत्यवान जांगड़ा, श्वेता शर्मा, सतीश कुमार वर्मा, हिमांशु आर्य, ओमप्रकाश धत्तरवाल, बलबीर कटारिया व सुमित कड़वासरा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Trending
- भारत विकास परिषद नॉर्थ 5 द्वारा सरल सामूहिक विवाह करवाया गया
- Anoop Nandal joined as DPC Panchkula
- योग ओलंपियाड प्रतियोगिता डाइट में सम्पन्न
- गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज में लैंगिक समानता विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ
- सांसद भाई अमृतपाल सिंह पर लगाया गया एनएसए तुरंत हटाए सरकार : एडवोकेट धामी
- डॉल्फिन पी.जी. कॉलेज ने अपना सालाना समारोह ‘सिम्फनी-2025’ धूमधाम से मनाया
- दिल्ली हॉर्स शो 2025 में अविक भाटिया ने लगातार तीसरे साल ‘बेस्ट यंग राइडर’ का खिताब जीता
- संस्थान की छवि निर्माण में जनसंपर्क कर्मी की महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ मनोज कुमार