26 को जींद में उत्तर भारत की सबसे बड़ी किसान रैली होगी : शमशेर
हिसार/पवन सैनी
निकटवर्ती गांव सिंघवा की चोपाल में अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक का आयोजन वयोवृद्ध किसान नेता हवासिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें सैंकड़ों किसानों ने भाग लिया। बैठक का संचालन तहसील प्रधान सूबेसिंह बूरा ने किया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सिंघवा व आसपास के सभी गांवों से भारी संख्या में किसान 26 जनवरी को जींद पहुंचेंग। किसान नेता हवासिंह व मा. वेदप्रकाश ने आश्वासन दिया कि किसानों में रैली के प्रति पूरा जोश है। बड़ी संख्या में किसान अपनी ट्रेक्टर ट्रालियां लेकर जींद जाएंगे। किसानों को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि 26 जनवरी की जींद रैली उत्तर भारत में अब तक हुई सभी रैलियों से बड़ी होगी। किसानों की बैठक को मुख्य सलाहकार राजकुमार ठोलेदार, लाडवा प्रधान बलराज, राममेहर, रामकुमार, मा. कपूर सिंह, मा. वेदप्रकाश, जयबीर, रणबीर सिंह, कृष्ण कुमार यादव, सोनू, सत्यवान, समुन्द्र सिंह, बसंत राम, सुरेश नम्बरदार, रामफल, आनंद डांगी, रघुवीर, जयपाल, बलवान सिंह, पं. आजाद, विनय, संदीप राठी, प्रकाश मेम्बर, इन्द्र सिंह आदि ने संबोधित किया।