डेमोक्रेटिक फ्रंट
पवन सैनी/हिसार
महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज प्रदेश के हर व्यक्ति के लिए आशा की किरण है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हैं और काफी अच्छी योजनाएं लागू कर रहे हैं। ये हर्ष का विषय है कि अग्रोहा मेडिकल में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना शुरू की गई है जिससे ग्रामीण स्तर पर हर परिवार के स्वास्थ्य की उचित जांच होगी। यह कहना था महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा के महासचिव जगदीश मित्तल का। वे यहां कॉलेज में मरीजों का हालचाल जानने और अस्पताल की सुविधाओं का निरीक्षण करने पहुंचे थे। अपने दौरे के दौरान कॉलेज महासचिव जगदीश मित्तल ने इमरजेंसी में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनका व उनके परिजनों का हालचाल जाना। मरीजों का हालचाल जानने के बाद जगदीश मित्तल ने कॉलेज और हॉस्पिटल की सुविधाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह महाराजा अग्रसेन ने अपने राज्य के हर व्यक्ति को सुविधासंपन्न किया उसी तरह महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा भी देश के नागरिकों को स्वास्थ्य संपन्न करने के दायित्व को पूरे समर्पण के साथ निभा रहा है। इस दौरान महाविद्यालय की निदेशक डॉ अलका छाबड़ा, निदेशक प्रशासन डॉ आशुतोष शर्मा, मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ राजीव चौहान, डीएमएस डॉ शमशेर मलिक, सीएमओ डॉ कंवल पाल, डॉ आज़ाद, फ़ाईनेंशियल एडवाईजऱ रजनीश जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
फोटो 7 : संबंधित समाचार के साथ।
Trending
- मनीमाजरा प्रोजेक्ट पर सियासी संग्राम: भाजपा उपाध्यक्ष बबला और डिप्टी मेयर बंटी आमने-सामने
- अग्रवाल समुदाय को राजनीति में उनका बनता हक मिलना चाहिए: गर्ग
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से