काली पट्टियां बांधकर सरकार पर गरजे सरपंच

सरपंचों का धरना पांचवे दिन भी जारी, आंदोलन तेज करने की चेतावनी

डेमोक्रेटिक फ्रंट पवन सैनी/हिसार


राज्य सरकार की ई—टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल नीति के खिलाफ सरपंचों का रोष दिन—प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सरपंचों ने ऐलान किया है कि जब तक सरकार अपने मनमाने फैसले वापिस नहीं लेती, तब उनका धरना व आंदोलन जारी रहेगा। इसके साथ ही सरपंचों ने अपने आंदोलन को तेज करते हुए शुक्रवार को धरने के पांचवे दिन हिसार के खंड विकास कार्यालय के समक्ष काली पट्टियां नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता हिसार सरपंच एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व प्रधान आजाद सिंह हिंदुस्तानी एवं सरपंच एसोसिएशन हिसार-1 ब्लॉक गंगवा सरपंच भगवान दास ने की। इस अवसर पर सरंपचों व समर्थन देने आए गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए आजाद सिंह हिन्दुस्तानी ने कहा कि सरकार पंचायतों को पंगु बनाना चाहती है और इसका पुरजोर विरोध किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पहले दो साल तक चुनाव न करवाकर गांवों के विकास कार्य बाधित किए गए और अब पंचायतों के अधिकारों में कटौती करके गांवों के काम रोके जा रहे हैं, जो निंदनीय है।