पवन सैनी/हिसार
खरड़ अलीपुर स्थित स्वामी दीप्तानंद अवधूत आश्रम में सतगुरु बंदी छोड़ हरिहरानंद जी महाराज के समाधि स्थल पर उनकी आठवां निर्वाण महोत्सव 22 जनवरी रविवार को मनाया जाएगा। 21 जनवरी को अमावस्या को रात्रि 8 बजे से प्रभु इच्छा तक सत्संग का आयोजन किया जाएगा। 22 जनवरी को सुबह 8.15 हवन, 10.15 बजे 31 अखंड पाठों का संपूर्ण को भोग, 11 बजे से 2 बजे तक सत्संग, 2 बजे से अटूट भंडारा चलाया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, सतबीर सिंह वर्मा आदि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर सतगुरु बंदी छोड़ घीसासंत जी महाराज की अमृतवाणी के 31 अखंड पाठों का शुभारंभ स्वामी श्री कृष्णानंद ने सतगुरु की पूजा वंदना कर स्वामी अमृतानंद, स्वामी जितेंद्रानंद, स्वामी ब्रह्मानंद, स्वामी सुखदेवानंद, बलबीरानंद व साध संगत की उपस्थिति में शुभारंभ किया। इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी श्री कृष्णानंद ने बताया कि महापुरुषों की वाणी का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। महापुरुष हमें पल पल जीवन का रास्ता दिखाते हैं। संसार सागर से पार हो जाते हैं। सतगुरु बंदी छोड़ दीप्तानंद जी महाराज, हरिहरानंद जी महाराज ने अपने जीवन में महापुरुषों की वाणी को जीवन में उतारकर वैसा ही आचरण किया।
Trending
- भारत विकास परिषद नॉर्थ 5 द्वारा सरल सामूहिक विवाह करवाया गया
- Anoop Nandal joined as DPC Panchkula
- योग ओलंपियाड प्रतियोगिता डाइट में सम्पन्न
- गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज में लैंगिक समानता विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ
- सांसद भाई अमृतपाल सिंह पर लगाया गया एनएसए तुरंत हटाए सरकार : एडवोकेट धामी
- डॉल्फिन पी.जी. कॉलेज ने अपना सालाना समारोह ‘सिम्फनी-2025’ धूमधाम से मनाया
- दिल्ली हॉर्स शो 2025 में अविक भाटिया ने लगातार तीसरे साल ‘बेस्ट यंग राइडर’ का खिताब जीता
- संस्थान की छवि निर्माण में जनसंपर्क कर्मी की महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ मनोज कुमार