Sunday, July 27

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 19 जनवरी :

                        भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी ने नवनियुक्त महापौर अनुप गुप्ता, सीनियर डिप्टी मेयर कनवर राणा व डिप्टी मेयर हरजीत सिंह को सेक्टर 17 स्थित नगर निगम कार्यालय मे जाकर अपनी टीम के साथ जाकर बधाई दी एवं आशा व्यक्त की कि ये सभी शहर के विकास के लिए जोर-शोर से काम करेंगे। इन्होने शहर की दरपेश समस्याओं  को लेकर इन सभी से चर्चा भी की। 

                        इस अवसर पर तिवारी के साथ अजय पाण्डे, कमलेश पाण्डे, सतिंदर राय व संजीत चौधरी इत्यादि शामिल थे।