सरपंचों का धरना चौथे दिन भी रहा जारी

पवन सैनी/हिसार


राज्य सरकार के फैसले राइट टू रिकॉल व ई—टेंडरिंग के विरोध में हिसार के खंड विकास कार्यालय के समक्ष आंदोलन चला रहे सरपंचों का धरना आज चौथे दिन भी जारी रहा। धरने पर सरपंचों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि मनमाने फैसले वापिस लिए जाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। धरने की अध्यक्षता अध्यक्षता हिसार सरपंच एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व प्रधान आजाद सिंह हिंदुस्तानी व सरपंच एसोसिएशन हिसार-1 ब्लॉक गंगवा सरपंच भगवान दास ने की। सर्व कर्मचारी संघ के नेता सुरेंद्र मान, भारतीय किसान यूनियन के नेता दिलबाग सिंह हुड्डा, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलबीर किरमारा, किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार, किसान सभा के नेता सतबीर रुहिल व किसान सभा के नरेन्द्र सिंह सहित अनेक सरपंचों ने उनका समर्थन किया। सरपंचों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि पहले दो साल चुनाव देरी से करवाना और अब सरपंचों के अधिकारों पर कैंची चलाकर सरकार पंचायती राज संस्थाओं को कमजोर करना चाहती है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।