Tuesday, January 7

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ 19 जनवरी :

                        सेक्टर 41 की मार्किट में वीरवार को गायत्री फॉउंडेशन द्वारा जिओ ड्राइव, आयुर्वेदा सैलून,माउंट पैंथर सिक्योरिटी,रेवेल कलव एवम पालिसीवाला.इन के सहयोग से लंगर सेवा का आयोजन किया गया। लंगर सेवा में राहगीरों में गर्म दूध और चना- हलवा प्रसाद बांटा गया। लंगर सेवा में नगर निगम पार्षद जसबीर सिंह बंटी, हरदीप सिंह बूटरेला और गुरबख्श रावत ने भी सेवा निभाई। वहीं इस मौके मार्किट के अन्य दुकानदारों ने भी इस लंगर सेवा में सहयोग दिया।

                        गायत्री फाउंडेशन के संचालक नवीन कुमार और बबिता ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में उनकी फॉउंडेशन और जेओ ड्राइव, ब्यूटी सीक्रेट, माउंट पैंथर सिक्योरिटी एवम पालिसीवाला.ईन, इवेंट विद टेस्ट कैटरर  के आपसी सहयोग से इस लंगर सेवा के तहत राहगीरों में गर्म ढूध ,चना हलवा प्रसाद बांटा गया है।

                        नगर निगम पार्षद जसबीर सिंह बंटी, हरदीप सिंह एवम गुरबख्श रावत ने गायत्री फॉउंडेशन के समाजसेवा के लिए की जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि राहगीरों खासकर दिहाड़ीदार मजदूरों के लिए ऐसे लंगर सेवा बेहद ही सराहनीय कदम है।