पवन सैनी/हिसार
डीएन कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल व साहित्यकार आईजे नाहल द्वारा लिखित 51वीं पुस्तक कथा-कीर्तन का विमोचन होली हैल्प अस्पताल के डॉक्टर अजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर बिजली निगम के सेवानिवृत्त अधीक्षक अभियंता व साहित्यकार सत्यपाल शर्मा मौजूद थे। इससे पूर्व आईजे नाहल अनेक विधाओं पर 50 पुस्तकें लिख चुके हैं। प्रस्तुत पुस्तक कथा-कीर्तन में डॉ. अजय कुमार सिंह ने एक ही मंशा जाहिर की है कि मुझे न तो स्वर्ग का ऐश्वर्य चाहिये, न ही दुनिया की धन-दौलत चाहता हूं। मैं किसी पीडि़त का दु:ख हरण कर सकूं, यही मरे लिये बहुत बड़ी मानव सेवा के रुप में दौलत है। नाहल ने कहा कि डॉ. अजय कुमार सिंह का यह संदेश समाज सेवा के लिए अन्य चिकित्सकों के लिये भी नि:स्वार्थ सेवा करने के लिये प्रेरणादायी है।
Trending
- श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्लास्टिक मुक्त समाज की ओर एक अपील
- राशिफल, 16 जून 2025
- पंचांग, 16 जून 2025
- डॉ. अनीश गर्ग को श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी
- प्राचीन कला केन्द्र की 308वीं मासिक बैठक
- फिल्म “डाकुआं दा मुंडा 3” का विमोचन
- मोहाली से हुई पर्यावरण पंचायत की शुरुआत
- ग्लोब टोयोटा मोहाली ने आयोजित की बैंकर्स मीट