हिसार पुलिस ने मनाया सडक़ सुरक्षा सप्ताह
हिसार/पवन सैनी
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा है कि सडक़ दुर्घटनाएं को कम करने के लिए सरकार सडक़ सुरक्षा के क्षेत्र में प्रयासरत है। सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर 11 से 17 जनवरी तक सडक़ सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान हिसार पुलिस ने प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने आमजन और वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। एसपी लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के बारे में आमजन को जागरूक करते हुए, ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालो के खिलाफ सख्ती भी की है। पुलिस ने एक सप्ताह में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर 1232 वाहन चालकों के चालान किए है। एसपी ने कहा कि वाहन चालक हमेशा यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाएं, बिना हेल्मेट दुपहिया वाहन ना चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य धारण करें। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं। ट्रैफिक नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने में सहयोग करें।
Trending
- राशिफल, 21 अप्रैल 2025
- पंचांग, 21 अप्रैल 2025
- श्री श्याम करुणा फाउंडेशन द्वारा 161वां अन्न भंडारा आयोजित
- हरमनदीप को मिस थीम व काजल को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा
- खालसा कॉलेज में जॉब प्लेसमेंट ड्राइव में 80 फीसदी विद्यार्थी शॉर्टलिस्टेड
- आगजनी से किसानों हुए नुकसान की राज्य व केंद्र सरकार तुरंत मुआवजा दे : लखविंदर सिंह औलख
- गौड़ीय मठ के पूर्व आचार्य की 101वीं जन्म शताब्दी के उपलक्ष में नगर संकीर्तन निकाला गया
- भाजपा नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल द्वारा आइ.एस.आई. प्रेरित आतंकवादियों को करारा जवाब