भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया गन्ना किसानों की मांग का समर्थन

  • कहा- बिना देरी किये गन्ने का रेट बढ़ाए सरकार
  • किसानों को बार-बार आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा
  • कांग्रेस ने गन्ने के रेट में 165% तो बीजेपी ने सिर्फ 17% की बढ़ोत्तरी- हुड्डा
  • ई-टेंडरिंग के जरिए गांव को विकास से वंचित और भ्रष्टाचार का केंद्रीकरण करना चाहती है सरकार- हुड्डा
  • सरपंचों को नसीहत ना दे सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी BJP-JJP सरकार- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 18 जनवरी :

                        गन्ने का भाव बढ़ाने को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की मांग पूरी तरह जायज है। सरकार को बिना देरी किए रेट में बढ़ोतरी करनी चाहिए। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। आज किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल हुड्डा से मिलने पहुंचा था। इस मौके पर बयान जारी करते हुए, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ किसानों के हर संघर्ष में साथ खड़ी है। पार्टी ने गन्ना किसानों की मांग को विधानसभा में भी उठाया गया था। क्योंकि गन्ने का सीजन खत्म होने को आ रहा है। लेकिन अब तक सरकार द्वारा रेट में एक भी पैसे की बढ़ोतरी नहीं की गई।

                        आंकड़ों का हवाला देते हुए हुड्डा ने कहा कि बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार के सवा 8 साल के दौरान गन्ने के रेट में हुई बढ़ोतरी न के बराबर है। क्योंकि, प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने साढ़े 9 साल के दौरान गन्ने के भाव में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी करते हुए इसे 117 से 310 रुपये तक पहुंचाया था। यानी कांग्रेस कार्यकाल में गन्ने के रेट में 165% बढ़ोतरी हुई। लेकिन BJP ने सवा 8 साल में मात्र 17% वृद्धि की। इतनी बढ़ोत्तरी तो कांग्रेस हर साल कर देती थी। हैरानी की बात तो यह है कि इस साल तो सरकार ने गन्ने के रेट में एक नये पैसे की बढ़ोतरी नहीं की। सरकार की इन्हीं ज्यादतियों की वजह से किसानों को बार-बार सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ता है।

                        भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ई-टेंडरिंग के खिलाफ आंदोलनरत सरपंचों का भी समर्थन किया है। उनका कहना है कि चुने हुए सरपंचों से गांव के विकास कार्य करवाने का अधिकार छीनकर सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को तार-तार कर रही है। ई-टेंडरिंग व्यवस्था गांव को विकास से वंचित करने और भ्रष्टाचार के केंद्रीकरण का जरिया है। सरकार की यह बात किसी के गले नहीं उतरती कि ई-टेंडरिंग से भ्रष्टाचार कम होगा। नगर निगम, नगर पालिकाएं, बी एंड आर, खनन आदि और सभी सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार इस समय चरम पर है। जो BJP-JJP सरकार खुद सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी है, उसे पहले खुद में सुधार करना चाहिए, बाद में सरपंचों को नसीहत देनी चाहिए।