Wednesday, January 1

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 16 जनवरी :     

                        निकटवर्ती गांव चौधरीवास स्थित श्री कृष्ण सुदामा गौधाम में सर्वमंगल कामना हवन यज्ञ किया गया। हवन यज्ञ में आचार्य ने कहा कि यज्ञ करते समय यह वेद मंत्र बड़े श्रद्धा भाव से बोलकर आहुति देने से मन शुद्ध पवित्र और निर्मल बन जाता है। यज्ञ से प्रदूषण समाप्त हो जाता है। आमजन खुशहाल होता है और विश्व का कल्याण होता है। इसलिए हमें समय-समय पर हवन यज्ञ का आयोजन करते रहना चाहिए।

                        उन्होंने यज्ञ के बारे में विस्तार से बताया कि ‘यज्ञ’ शब्द यज-धातु से सिद्ध होता है जिसका अर्थ है देव पूजा, संगतिकरण और दान। संसार के सभी श्रेष्ठकर्म यज्ञ कहे जाते हैं। यज्ञ को अग्निहोत्र, देवयज्ञ, होम, हवन, अध्वर भी कहते हैं।  इसके अलावा श्रीकृष्ण सुदामा गौधाम के सदस्यों ने जरूरतमंदों को गर्म कंबल वितरित किए व आए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

                        इस अवसर पर प्रधान संजय डालमिया, सरपंच अशोक कुमार, रमेश  मित्तल, सुनील, संजीव मित्तल, गोपाल डालमिया, सुदल जैन, अनिल गर्ग, ब्रह्मा नंद, अमित, दूनी चंद गोयल, वीरेंद्र गुप्ता, सज्जन बंसल, सुशील डालमिया, आनद गोयल, पवन गोयल, मनोज शर्मा, राम कुमार, मुकेश गोरा, भंवरसिंह गोस्वामी, सुधीर शर्मा, डिम्पल मित्तल, विजय कुमार, सुरेश गर्ग, रेनू बाला, रवि बिश्नोई, राजकुमार, उमेद सैन, राज कुमार सैन,आदि मौजूद थे।