लेफ्टिनेट कमांडर देवदत्त शर्मा ने विश्व स्तर पर रोशन किया हरियाणा व देश का नाम : कैप्टन भूपेन्द्र
भाजपा जिला अध्यक्ष ने दी लेफ्टिनेट कमांडर शर्मा को बधाई
हिसार/पवन सैनी
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने जिले के खरबला निवासी एवं विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाले लेफ्टिनेट कमांडर देवदत्त शर्मा को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेट कमांडर देवदत्त शर्मा ने 75 दिन में 75 मैराथन करके गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाकर न केवल हरियाणा बल्कि देश का नाम रोशन किया है।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने लेफ्टिनेट कमांडर देवदत्त शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि देश की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रदेशभर के सभी जिलों में भारतीय नौसेना की 30 अक्टूबर, 2022 से राष्ट्रीय युद्ध समारक, दिल्ली से शुरू हुई 1500 किलोमीटर (35 मैराथन 35 दिन) की दौड़ जो दिल्ली में तीन दिसम्बर 2022 को समाप्त हुई थी। इस टीम का नेतृत्व कर चुके लेफ्टिनेंट कमांडर देवदत्त शर्मा ने लगातार 35 दिन 35 मैराथन की दौड़ लगाने के बावजूद 70 से ज्यादा स्कूलों तथा कॉलेज में बच्चों को जागरूक व प्रेरित किया। इससे बच्चों व नागरिकों को अलग प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेट कमांडर देवदत्त शर्मा पर उनकी बढ़ती उम्र का कोई प्रभाव नहीं है और वे इतने ही चुस्त दुरूस्त है कि आज भी हर चुनौती का मुकाबला करने को तैयार है