Saturday, December 28

मकर सक्रांति पर दसवें दिन धरना जारी रहा और कई संगठनों ने दिया समर्थन
हिसार/पवन सैनी
दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन दूरदर्शन केंद्र हिसार के समक्ष शनिवार को दसवें दिन भी समिति के संयोजक नरेंद्र कौशिक धरतीपकड़ की अध्यक्षता में धरना रहा। धरने का संचालन राजेंद्र दुहन, सुरेश सिंधु और नूर मोहम्मद ने किया जिसमें विभिन्न संगठनों के गणमान्य लोगों ने दूरदर्शन को बचाने के लिए अपना समर्थन प्रदान किया।
वहीं, दूसरी तरफ मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर हरियाणवी सांस्कृतिक ग्रूप आजाद नगर और हरियाणा कला परिषद हिसार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में नरेंद्र शर्मा मेमोरियल पार्क आजाद नगर में एकत्रित हुई सैकड़ों हरियाणवी संस्कृति प्रेमी महिलाओं ने हरियाणवीं ड्रेस में  मंडल आयुक्त गीता भारती और उपायुक्त  उत्तम सिंह को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दूरदर्शन बचाने के लिए एक गीत बनाया और नृत्य करके आयुक्त के समक्ष अपनी मांग रखी। 
इस अवसर पर संस्था की सदस्या केलापति राहीवाल, राजरानी मल्हान, कमलेश मोर, वीरमादेवी,शीला देवी,संतोष उर्मिला,रतनी कौशल्या देवी आदि उपस्थित रहे।
धरने को समर्थन देने पहुंची जनवादी महिला समिति की जिला प्रधान शकुंतला जाखड़, जिला सचिव बबली लांबा, सुमित्रा आदि सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार द्वारा सरकारी संपत्तियों को पूंजीपतियों के हवाले करने की कड़े शब्दों में निंदा की। 
उधर, सामाजिक संस्था सजग व इसकी सभी घटक संस्थाओं ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि प्रदेश के एक मात्र दूरदर्शन केंद्र हिसार को चंडीगढ़ स्थानांतरण करने के निर्णय को रद्द करें।