आपसी गुटबाजी से बचे ग्रामीण :  डीएसपी रोहतास

डीएसपी रोहतास ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

हिसार/पवन सैनी

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत  आज पुलिस उप अधीक्षक   रोहतास सिंह ने गांव कल्लर भैणी और कुंदनपुरा थाना क्षेत्र उकलाना का दौरा किया।  पुलिस उप अधीक्षक  रोहतास सिंह ने गांव कल्लर भैणी और कुंदनपुरा  के ग्राम सचिवालय में गांव के लोगो से मुलाकात कर  गांव के नागरिकों की सुरक्षा व पुलिस से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली।   पुलिस उप अधीक्षक  ने गांव के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर नशे के कारण होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया और दोनों गांव के सरपंच और मौजिज व्यक्तियों की उपस्थिति में सामुहिक समस्याओ तथा गांव में आपराधिक गतिविधियों के बारे में विचार विमर्श एवं मंथन कर ग्रामीणों की सामूहिक समस्याए सुनी। डीएसपी ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वो अपराध से दूर रहे, आपसी गुटबाजी से बचे। अगर गांव में कोई अनजान या अपराधिक किस्म का व्यक्ति हो और यदि कोई  व्यक्ति नशे का कारोबार करता हो तो उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें।