एचटैट की समयावधि बढ़ाने हेतु प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री कँवर पाल गुर्जर से मिला
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 जनवरी :
हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके जगाधरी स्थित कार्यालय पर जिला संगठन आयुक्त डीओसी राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में एचटेट पास युवाओं के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की।
प्रतिनिधि मंडल से आरती गुप्ता,मयंक,नरेंद्र,सोहन लाल,विवेक सिंह,राम अवतार,प्रेम सिंह आदि
ने मुलाकात के दौरान कहा कि अध्यापक पात्रता परीक्षा एक योग्यता प्रमाण पत्र है जिस प्रकार योग्यता प्राप्त करने के बाद बोर्ड या यूनिवर्सिटी प्रमाण पत्र जारी करती हे वो प्रमाण पत्र आजीवन काम आता है तो इसी तरह अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने के बाद उसकी वैधता अवधि 7 साल ना करके लाईफ टाईम की जाए। सेंट्रल अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र की समयावधि आजीवन है,हरियाणा में वर्ष 2014 के बाद अब टीजीटी की पोस्ट निकाली गई है तो अध्यापक पात्रता परीक्षा पास योग्य अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की अवधि समाप्त हो गई।इस तरह उन योग्य अभ्यर्थियों को बिना कोई मौका मिले उनका पास प्रमाण पत्र रद्द हो गया है।
वर्ष 2014 के बाद 2 साल का समय कोरोना काल रहा जिसमे भर्ती प्रक्रिया या किसी प्रकार की कोई भी परीक्षा आयोजित नही हुई।हम अध्यापक पात्रता परीक्षा पास योग्य उम्मीदवार हरियाणा सरकार से अनुरोध करते है कि हमारे भविष्य को संवारने का कार्य करते हुए इस योग्यता प्रमाण पत्र को आजीवन या कम से कम।10 वर्ष की अवधि जरूर करे, पिछले 2 पूर्ण वर्ष कोरोना काल की वजह से भी व्यर्थ हो गए हैं उन्हें कम से कम उन दो सालो का लाभ दिया जाए ,प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल को बताया कि एचटेट की अवधि 7 साल से 10 साल करने पर सरकार को कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, यह कार्य आसानी से किया जा सकता है, प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हरियाणा सरकार हर वर्ग के लिए कोई ना कोई योजना बनाकर उसका कल्याण कर रही है उन्हें वर्तमान हरियाणा सरकार से पूरी उम्मीद है कि उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके एचटेट की समय अवधि को बढ़ाएगी।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने प्रतिनिधिमंडल की बातें ध्यान से सुनी और कहा कि इन सब बातों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समक्ष रखेंगे बातचीत के उपरांत इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा।