पंचायत प्रतिनिधि राजनैतिक भावना से हटकर विकास कार्यों में अपनी साकारात्मक भूमिका निभाए : शिक्षा मंत्री कंवरपाल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13 जनवरी :

            हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने गांवों में चुने सरपंचों का आह्वान करते हुए कहा कि सरपंच ग्राम सभा द्वारा निर्वाचित ग्राम पंचायत का सर्वोच्च प्रतिनिधि होता है,जिसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को विकास के पथ पर ले जाने की होती है। इसलिए सभी पंचायत प्रतिनिधि राजनैतिक भावना से हटकर विकास कार्यों में अपनी साकारात्मक भूमिका निभाए। जनता पूरी उम्मीद के साथ जनप्रतिनिधियों का चयन करती है ताकि चुने गए जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ बिना किसी भेदभाव विकास कार्यों को करवाने को प्राथमिकता दें। 

            उन्होंने कहा कि सरपंच गांव का मुखिया होता है और गांवों में विकास कार्य करवाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी गांव के सरपंच पर होती है।हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री ने कहा कि सरकार के ऐतिहासिक निर्णय के कारण गांवों में पढ़े-लिखे जनप्रतिनिधियों को पंचायत के रूप में चुना गया है। भाजपा की केन्द्र एवं हरियाणा प्रदेश सरकार अधिक से अधिक विकास करवाने के लिए कृतसंकल्प है और सबका साथ-सबका विकास के आधार पर बिना किसी भेदभाव प्रदेश के सभी हलकों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

            उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि देश को नरेन्द्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है जिनके नेतृत्व में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों के कारण पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन हुआ है दूसरी ओर हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नेतृत्व में बनी पारदर्शी सरकार ने विकास के नए-नए आयाम स्थापित कर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाया है।

            उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुने गए सभी जनप्रतिनिधियों को आपसी भेदभाव भुलाकर गांवों में भाईचारा कायम रखना है और अधिक से अधिक प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाने हैं। विकास कार्य करवाने के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है, और भाजपा की प्रदेश सरकार ने अपने आठ साल के शासनकाल में रिकार्डतोड़ विकास कार्य करवाए है। शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि चुने गए पंचायत प्रतिनिधियों का यह दायित्व भी बनता है कि वे सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाए ताकि इन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल सके।

            भाजपा सरकार ने हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर नीतियों एवं योजनाओं को बनाया है और इन योजनाओं एवं नीतियों की कार्यप्रणाली से जनता को बहुत लाभ पहुंचा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज शहरी व ग्रामीण हर क्षेत्र में, जो गरीब लोग निवास करते हैं, उन्हें स्वयं की छत मिल रही है, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूरे देश में काम चल रहा है। इस योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में सरपंचों का अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश एवं प्रदेश की अनमोल धरोहर है और हमें सबसे पहले युवाओं को नशे जैसी बुराईयों से बचाना है और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए भी जागरूक करना होगा।

            उन्होंने सभी चुने गए जनप्रतिनिधियों का आह्वïान किया कि वे गांवों में होने वाले विकास कार्यों के अलावा गांव के विकास कार्यों से संबंधित समस्याएं भी उनके समक्ष रख सकते हैं। पंचायत स्थानीय शासन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। पंचायती राज ग्रामीण स्तर पर सरकार है जो ग्रामीणों की सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखती है। पंचायती राज व्यवस्था सामुहिक निर्णय की अवधारणा पर आधारित होती है।

            इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।