किसानों की मांगों को अनदेखा करना अलोकतांत्रिक, गन्ने की दरों में बढ़ोतरी करे सरकार
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 11 जनवरी :
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आज हर वर्ग त्रस्त है और यदि किसानों की ओर ध्यान दिया जाए तो इस सरकार में जितना शोषण किसानों का हुआ है इतिहास में कभी नहीं हुआ।बुटर ने बताया कि पिछले लंबे समय से गन्ने की दरों में वृद्धि की मांग को लेकर किसानों द्वारा आंदोलन व धरने दिए जा रहे हैं,देश का किसान सड़कों पर है परंतु मौजूदा सरकार न तो कोई संतोषजनक जवाब दे रही है और न ही किसानों की इस जायज मांग को पूरा किया जा रहा है।
कर्मवीर सिंह ने कहा कि भाजपा के शासन में आज देश का हर वर्ग किसी न किसी समस्या से ग्रसित है, जिनमें विशेष रूप से महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा की दृष्टि से बनाई गई गलत नीतियाँ और भृष्टाचार शामिल हैं। किसानों के साथ सरकार की तानाशाही अलोकतांत्रिक है, बुटर ने कहा कि देश पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गया है। बुटर ने बताया कि भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों के चलते देश का अन्नदाता अपने अधिकार के लिए लड़ रहा है लेकिन सरकार का तानाशाही रैवया जस का तस बना हुआ है।
बुटर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली और पंजाब में पूर्ण बहुमत से है और यदि विकास की दृष्टि से इन दोनों प्रदेशों को देखा जाए तो यहाँ हर वर्ग का चहुमुखी विकास हो रहा है। कर्मवीर सिंह ने मौजूदा सरकार का आह्वान करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और यदि किसानों की इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो भविष्य में आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता किसानों के इस संघर्ष में साथ मिलकर आंदोलन करने के लिए तैयार है।