रोटरी क्लब यमुनानगर द्वारा आयोजित किया गया 3 दिवसीय आर.वाई.एल.ए कार्यक्रम
सुशील पंडित डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 जनवरी :
रोटरी क्लब यमुनानगर द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल में 3 दिवसीय रोटरी यूथ लीडरशिप अवॉर्ड्स (आर.वाई.एल.ए) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 6-8 जनवरी तक दिल्ली पब्लिक स्कूल में किया जा रहा है। क्लब के प्रधान अरुण ओबराए ने बताया कि इस कार्यक्रम में उत्तर भारत के विभिन्न स्कूलों से लगभग 200 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया है। उद्घाटन समारोह में यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा मुख्य अतिथि रहे और दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राम निवास गर्ग और राइट डायरेक्शंस के चेयरमैन विनय मित्तल विशिष्ट अतिथि रहे।मंच का संचालन पंकज मलिक और अरविंद गुप्ता द्वारा किया गया।
पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने क्लब को एक सफल कार्यक्रम के लिए रोटरी क्लब के सदस्यों को बधाई दी और कहा की वह हमेशा रोटरी क्लब द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यक्रमों की सराहना करते हैं। प्रधान अरुण ओबराए ने बताया कि रोटरी क्लब की ओर से इस कार्यक्रम के चेयरमैन सुमीत छाबड़ा रहे।
उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का मक़सद छात्र छात्राओं में आत्मविश्वास लाना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जहां पब्लिक स्कूलों के बच्चे भाग लेते हैं, वहीं क्लब द्वारा ऐसे छात्र छात्राओं को भी मौक़ा दिया जाता है जो इन सब सुविधाओं से वंचित रहते हैं। ऐसे छात्र छात्राओं की कार्यक्रम में भाग लेने की राशि रोटरी क्लब द्वारा दी जाती है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों से रूबरू होने पूरे देश से प्रसिद्ध वक्ता आते हैं हो बच्चों को अलग अलग विषयों के बारे में बताते हैं जैसे सेल्फ कॉन्फिडेंस, पॉजिटिव साइकोलॉजी, भारत की परम्परायें, आदि। क्लब के सहायक सचिव सुमीत गुप्ता ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण हॉट एयर बैलून रहता है जिस में बैठ कर छात्र काफ़ी ऊँचाई तक जाते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में और भी बहुत से खेल करवाये जाते हैं और छात्र छात्राओं में मानसिक के साथ साथ शारीरिक चुस्ती भी आती है।
चेयरमैन सुमीत छाबड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि शूलिनी विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर प्रोफेसर अतुल खोंसला, आर्ट ऑफ़ लिविंग से पौलोमी मुखर्जी, मेलबर्न विश्वविद्यालय से व्यावहारिक सकारात्मक मनोविज्ञान में मास्टर ऑफ साइंस अनिका कुमार, प्रसिद्ध बाल मनोवैज्ञानिक डॉ हरीश शर्मा जैसे प्रसिद्ध वक्ताओं ने भाग लिया।
मौक़े पर सचिव जयदीप सिंह चावला, पंकज मलिक, संजय मल्होत्रा, संजय पहुजा, अरविंद गुप्ता, रवींद्र अग्रवाल, विशाल मेहता, मुनीश धीमान, विभोर पहुजा, आशीष लूथरा, चिराग़ विनायक, रमन गुप्ता, पीडीजी अजय मदान, पीडीजीएन राजपाल सिंह, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 आर.वाई.एल.ए चेयरमैन ऐ. पी सिंह, राजन सपरा, प्रिया सपरा, शिव गोहरी, रजत गुलाटी, मीनू तलुजा, सम्राट चानना, शैल चानना, मंदाकिनी पहुजा, प्रेरणा लूथरा, रजनीश गर्ग, लीना गुप्ता, हरप्रीत सिंह, हरविंदर सिंह, मंदीप विज, हेमा विज, करण बिन्दलिश, आदि मौजूद थे।