Police Files, Panchkula – 06 January, 2023

क्राइम ब्रांच नें चेन स्नैचिंग के मामलें में दो को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 जनवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा चेन स्नेचिंग के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान आरिफ पुत्र अकिल वासी रामपुर मनीहरण जिला सहारनपुर तथा सदाब खान पुत्र इनायत अली वासी कांसी राम कालौनी देहली रोड सहारनपुर हाल गांव दयालपुर जीरकपुर जिला मौहाली पजांब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता नमीता वासी सेक्टर 15 पंचकूला नें दिनांक 20.07.2022 को शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह बाजार से घर वापिस आ रही थी तो अचानक पीछे से दो नौजवान लडको नें पीडिता के गले से मगंलसूत्र झपटा मारकर भाग गये थि जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में स्नैचिग की वारदात को अन्जाम देनें दो आरोपियान को कल दिनांक 05 जनवरी को गिरफ्तार किया गया ।

डिटेक्टिव स्टाफ नें गांजा तस्कर को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 जनवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी को अवैध नशीला पदार्थ गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नरेन्द्र पुत्र साहिब वासी गाँव अभयपुर हाउसिंग बोर्ड कालौनी सेक्टर 19 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 05 जनवरी 2023 को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए अमर टैक्स चौक फेस-1 सेक्टर 19 पंचकुला की तरफ मौजूद थी । गस्त पडताल करते हुए एक व्यकित दिखाई दिया । जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें काबू किया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से नशीला पदार्थ गांजा 1 किलो 370 ग्राम बरामद किया गया । आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 पंचकूला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

अवैध खनन के मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 जनवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में अवैध माइनिंग के मामलें में 2 आरोपियान को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हीरा पुत्र ओमबीर सिंह वासी गाँव सुरजपुर पिन्जोर तथा राजकुमार पुत्र जीत सिंह वासी चिकन कालका पंचकूला के रुप में हुई ।

रमेश गुलिया द्वारा अवैध खनन की रोकथाम हेतु गाँव पपलोहा की नदी का संयुक्त मौका निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौका पर 2 डम्पर व एक पोकलेन मशीनअवैध खनन में संलिप्त पाई गई । जो अवैध खनन चोरी के मामलें में थाना कालका में भा.द.स की धारा 379/511/34 व 21-माईनिग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में दो आरोपियान को कल दिनांक 05 जनवरी को गिरफ्तार किया गया । आरोपियान से अवैध खनन में सलिप्त दो डम्पर, 1 पोकलेन मशीन बरामद की गई ।

क्राइम ब्रांच नें कार चोरी के मामलें 1 को किया  गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 जनवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, क्राइम ब्रांच इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई प्रदीप कुमार के द्वारा कार चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विकास चौहान पुत्र विजय सिंह वासी गांव रबरा सदर गौहाना जिला सोनीपत हाल ढकौली जीरकपुर जिला मोहली पजांब उम्र 34 साल के रुप में हुई ।

जानकरी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुमित गुप्ता वासी सेक्टर 12-ए पंचकूला नें शिकायत दर्ज कि दिनांक 23.12.2022 को उसके घर से अन्जान व्यकित के द्वारा सनी निशान कार को किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी कर लिया गया । जिसकी शिकायत पर भारतीय दंड सहित 379 के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में कार चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।