एसडी कॉलेज में इंटर पर्सनल स्किल्स पर एक्सपर्ट टॉक आयोजित
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 05 जनवरी :
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज में वीरवार को आईसीटी एकेडमी के सहयोग से प्रशासनिक कर्मचारियों में इंटर पर्सनल सिक्ल्स के महत्व को संबोधित करने के लिए एक एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया। वीलिंक लिमिटेड की इंडिया हेड एचआर, तन्वी मित्तल मुख्य वक्ता थीं।
उन्होंने इंस्टीट्यूशंस, कॉरपोरेशंस से लेकर परिवार और घरेलू स्तर तक इस स्किल-सेट के व्यापक दायरे पर जोर दिया। उन्होंने सही संचार, प्रतिक्रिया की रणनीति पर काम करने, दूसरों को समझाने के बजाय अपनी बात रखने, मजबूत होने आदि पर काम करने का आग्रह किया।
उन्होंने विभिन्न कॉर्पोरेट उदाहरणों और वीडियो के माध्यम से अपने विचारों को समझाया, जिसके कारण प्रतिभागियों से जबरदस्त फीडबैक मिला। आईसीटी एकेडमी के मैनेजर आपरेशंस रवि शर्मा ने प्रशिक्षण और शिक्षा के क्षेत्र में आईसीटी एकेडमी की विभिन्न पहलों के बारे में विस्तार से बताया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि इस मुद्दे के समाधान के लिए हर स्तर पर लगातार प्रयास करने की जरूरत है। कई व्यवहार संबंधी मुद्दों को हल करने वाली यह पहली ऐसी पहल है। हम ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी हितधारकों का आभार व्यक्त किया।