सेवा भारती ने मलोया, राम दरबार व बुड़ैल में जरूरतमंदों को बांटे कंबल
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 05 जनवरी :
सेवा भारती, चण्डीगढ़ द्वारा अपने सेवा प्रकल्पों के माध्यम से बस्तियों में अभावग्रस्त परिवारों की पहचान कर उन्हें कंबल दिए गए। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सेवा भारती के महामंत्री नरेंद्र पांडेय ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने बस्तियों में संपर्क किया और ऐसे परिवारों की पहचान की जिन्हें वास्तव में सर्दी के बचाव के लिए कंबल की जरूरत है। ऐसे लोगों को विश्वकर्मा मंदिर, राम दरबार, श्री बाल्मीकि मंदिर, मलोया, शिशु पालन केंद्र, सेक्टर 33, सेक्टर ४३, बुड़ैल व सेवा धाम 29 ए आदि केंद्रों पर बुलाकर सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से कंबल भेंट किए गए।
नरेन्द्र पांडेय ने बताया कि कई जगह कार्यकर्ताओं ने स्वयं जाकर कई परिवारों को उनके घर पर ही कंबल भेंट किए। उन्होंने कहा कि सेवा भारती का उद्देश्य अभावग्रस्त एवं जरूरतमंद परिवारों को सेवा भारती के प्रकल्पो के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। सेवा प्रकल्प में चल रहे प्रशिक्षण/ स्वास्थ्य/ स्वाबलंबन के कार्यों से समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हो। इसी उद्देश्य के साथ हमारे कार्यकर्ता निरंतर कार्यरत हैं।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यावरण प्रेमी सत्येंद्र सिंह, राजेंद्र जैन, केहर सिंह, श्री राम दरबार विश्वकर्मा मंदिर के प्रधान रामजी लाल, श्री बाल्मीकि मंदिर मलोया के प्रधान राजेंद्र आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ ही सेवा भारती के प्रधान गिरधारी लाल जिंदल, मनीष तिवारी, अमरचंद भारद्वाज, राकेश सेठी, दिनेश शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम मे भाग लिया।