पटवारी व कानूनगो की मांगों को तुरंत पूरा करे सरकार : रामनिवास राड़ा

 दि रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के धरने को समर्थन देने लघु सचिवालय पहुंचे कांग्रेसी नेता रामनिवास राड़ा

  पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 04 जनवरी : 

                        वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं हिसार से कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे रामनिवास राड़ा ने दि रेवेन्यु पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन जिला हिसार द्वारा लघु सचिवालय में जिला मुख्यालाय के गेट पर दिए जा रहे धरने को अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर रामनिवास राड़ा ने कहा कि सरकार पटवारी व कानूनगो की जायज मांगों को पूरा न करके उनके साथ तो अन्याय कर ही रही है इसके साथ ही आम जनता को हो रही परेशानियों के लिए भी सरकार जिम्मेवार है। सरकार की मनमानी के चलते पिछले कई दिनों से पटवारी व कानूनगो धरने पर हैं जिससे संबंधित कार्यालयों में कार्य प्रभावित हो रहा है और आमजन को भारी परेशनियों से गुजरना पड़ रहा है लेकिन शासन-प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा।

            सरकार बिना किसी देरी के पटवारी, कानूनगो की पे-ग्रेड, रिक्त पदों पर भर्ती व कानूनगो की स्वीकृत पद आदि मांग को पूरा करें। कांग्रेस पार्टी इस संघर्ष में पूरी तरह से कर्मचारियों के साथ है। उन्होंने एसोसिशन की मांगों को तुरंत पूरा करने की बात कही है। कांग्रेसी नेता रामनिवास राड़ा ने कहा कि स्थानीय सांसद, मंत्री, मेयर भी पटवारी व कानूनगो की मांगों को अनदेखा न करें और इन्हें पूरा करवाने के लिए प्रयास करें ताकि संबंधित कार्यालयों में जल्द से जल्द काम की बहाली हो और आमजन के कार्य सुचारू रूप से चल सकें।

            इस मौके पर रामनिवास राड़ा के साथ उनकी पूरी टीम के साथ भी मौजूद रहे।