मुआवजा राशि को लेकर किसान सभा ने डीसी को ज्ञापन सौंपा
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 04 जनवरी :
जिला किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार व सचिव सतबीर सिंह धायल के नेतृत्व में जिला उपायुक्त को ज्ञापन देकर किसानों की मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया है। जिला सचिव सतबीर सिंह धायल ने बताया कि आदमपुर व बालसमंद के किसानों द्वारा लंबे संघर्ष के बाद हरियाणा सरकार ने दोनों तहसीलों के प्रभावित किसानों की मुआवजा राशि जारी की है, जो अभी तक किसानों के खातों में नहीं डाली गई। इसके अलावा अन्य तहसीलों में भी खरीफ 2020 की बर्बाद फसलों की मुआवजा राशि नहीं डाली गई है।
खरीफ 2021 की बर्बाद फसलों का मुआवजा खेड़ी चौपटा तहसील पर राज्य मंत्री अनूप धानक के साथ हुए फैसले के अनुसार तुरंत दिया जाए व खरीफ 2022 में जलभराव व भारी बारिश से बर्बाद फसलों की स्पेशल गिरदावरी व बीमा क्लेम जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि उपरोक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो किसान बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे जिसमें उपायुक्त कार्यालय का घेराव करना भी शामिल रहेगा। किसान सभा ने खेल मंत्री संदीप सिंह प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
किसानों के प्रतिनिधिमंडल में सूबे सिंह बूरा, कपूर बगला, अनिल बेंदा, मांगे राम गोदारा, शीशराम कुलडय़िा, सुरेश कोहली, महेंद्र बेंदा, सतपाल श्योराण, सुभाष जांगू, रिछपाल जाखड़, वेद गोदारा आदि शामिल रहे।