Wednesday, September 10

राज्य सरकार का मुख्य मकसद राज्य के लोगों को बुनियादी सहूलतें, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान करना

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि पंजाब सरकार ने संगरूर के दिढ़बा और बरनाला के हंडिआया में सिवरेज सिस्टम की सुविधा मुहैया करवाने के लिए लगभग 12.07 करोड़ रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला किया है। इस सम्बन्धी पंजाब जल सप्लाई सिवरेज बोर्ड की तरफ से दफ़्तरी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सहूलतें, साफ़ सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण मुहैया करवाने के लिए हर संभव यत्न कर रही है। इस दिशा में काम करते हुए राज्य भर में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि संगरूर के दिढ़बा में यूपीवीसी पाईप सिवरेज बिछाने और मैनहोल के निर्माण, सीवर हाऊस कुनैकशन मुहैया करवाने और अन्य सम्बन्धित कामों के लिए लगभग 7.80 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी तरह बरनाला जिले के हंडिआया में यूपीवीसी पाईप सिवरेज और मैनहोल का निर्माण, सीवर हाऊस कुनैकशन मुहैया करवाने और अन्य सम्बन्धित कामों के लिए भी लगभग 4.27 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे।

मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार का मुख्य मकसद राज्य के लोगों को बुनियादी सहूलतें, साफ़-सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण मुहैया करवाना है। इसलिए पंजाब सरकार राज्य के विकास कामों को विशेष प्राथमिकता दे रही है।

उन्होंने पंजाब जल सप्लाई और सिवरेज बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग के कामों में पारदर्शिता और गुणवत्ता को यकीनी बनाया जाये।