प्राथमिक प्रशिक्ष्‍ण केन्‍द्र , भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू में 482वें जीडी म‍हिेला  बैच के 192 नव प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्‍भ

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  03 जनवरी:  

             प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकुला (हरियाणा) में 482वां जी.डी. महिला  बैच के 26 राज्‍यों के 192 नव प्रशिक्षाणार्थियो की 44 सप्‍ताह की ट्रेनिंग आरम्‍भ हुई । इस उद्घाटन समारोह के  मुख्‍य अतिथि ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा बल थे । इस अवसर पर विक्रांत थपलियाल सेनानी एवं अन्‍य अधिकारी भी उपस्थिति थे। इन नव प्रशिक्षाणार्थियों की शैक्षणिक योग्‍यता हाईस्‍कूल से स्‍नाकोत्‍तर तक है। प्रशिक्षण के दौरान शारीरिक तथा मानसिक रूप से सक्षम बनाने के उददेश्‍य से इन प्रशिक्षणार्थियों को ड्रिल, वैपन, मैप रीडिंग तथा हथियारों की सिखलाई इत्‍यादि विषयों पर 44 सप्‍ताह का कठोर प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे प्रत्‍येक प्रशिक्षणार्थी आने वाली सभी चुनौतियों का सामना आसानी से कर सके ।

             इस प्रशिक्षण का मुख्‍य उददेश्‍य प्रत्‍येक सैनिक को वास्‍तविक युद्व में तैनात होने की तैयारी के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित करना है। इस प्रशिक्षण में महिलाओं को  अपनी डूयूटी के लिऐ एक कांस्‍टेबल जवान की तरह अपने आप को तैयार करना है जिससे कही पर भी महिलाओं को कमतर न आका जा सके । अर्द्वसैनिक बलों में लगातार महिलाओं का बडी उत्‍सकता के साथ भर्ती होना  महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण है कि अपनी देश की सेवा के लिए महिलाएं आगे बढ रही हैं।

            44 सप्‍ताह के कठोर प्रशिक्षण के दौरान  प्रत्‍येक महिला को तन, मन और धन से मजबूत बनाया जाएगा, ताकि देश की सेवा के साथ-साथ अपनी पारिवारिक जिम्‍मेवारियां  भी निभा सके। 

              इस अवसर पर ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा महिला नव प्रशिक्षार्थियों को बताया गया कि आप सब के लिए भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल में भर्ती होना  गौरव की बात है क्‍योंकि यह बल समस्‍त बलों में से  सर्वोत्‍तम बल है। प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र एक बेहतरीन प्रशिक्षण केन्‍द्र है जिसमें बेहतरीन सुविधाएं जैसे ड्रिल ग्राउण्‍ड , पी०टी० ग्राउण्‍ड ,आब्‍सटिकल ,स्‍वींमिंग पूल, वैपन विंग तथा टैक विंग , छोटी व लम्‍बी फायरिंग रेंज इत्‍यादि सुविधाएं उपलब्‍ध है । इसके उपरांत श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक महोदय ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि मुझे आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्‍वास है कि आप  सब अपने प्रशिक्षण के दौरान हर क्षेत्र में अच्‍छा से अच्‍छा सीखने का प्रयास करेंगी ।