Sunday, December 22

राकेश शाह

डेमोक्रेटिक फ्रंट चंडीगढ़

चंडीगढ़ में पंजाब के सीएम भगवंत मान के घर के पास बम मिलने से हड़कम्प मच गया। बम की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात हो गया। 

गौरतलब है कि यह क्षेत्र एक उच्च सुरक्षा वाला क्षेत्र है, जिसमें पंजाब और हरियाणा सचिवालय और विधानसभा के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी आवास है। 

संजीव कोहली, नोडल अधिकारी, डायसेटर मैनेजमेंट, चंडीगढ़ ने बताया कि पुलिस और बम निरोधक दस्ते की मदद से बम को सुरक्षित कब्जे लिया गया है।  इसके बाद इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी गयी, और पुलिस आगे की जांच में जुट गई। घटना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर हेलीपैड भी मौजूद है।